कृषि भूमि पर नियमविरुद्ध कॉलोनी काटकर नौ के सौ करने वालो के खिलाफ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने ईओ नगर पंचायत कलियर को  दिये सख्त निर्देश,,,

कृषि भूमि पर नियमविरुद्ध कॉलोनी काटकर नौ के सौ करने वालो के खिलाफ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने ईओ नगर पंचायत कलियर को दिये सख्त निर्देश,,,

कृषि भूमि पर नियमविरुद्ध कॉलोनी काटकर नौ के सौ करने वालो के खिलाफ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने ईओ नगर पंचायत कलियर को  दिये सख्त निर्देश,,,

कलियर:

अनवर राणा।

कृषि भूमि पर नियमविरुद्ध कॉलोनी काटकर नौ के सौ करने वालो के खिलाफ रुड़की तहसील प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए अवैध कॉलोनी काटने वालों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है। रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर कलियर नगरपंचायत ने क्षेत्र में काटी जा रही दर्जनों कालोनियों को चिन्हित कर नोटिस देने का काम शुरू कर दिया है। नगरपंचायत ईओ के मुताबिक क्षेत्र में मात्र एक कॉलोनी को अनुमति है बाकी अन्य कालोनियां अवैध रूप से काटी जा रही है, जिन्हें जल्द ही नोटिस दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार पिरान कलियर नगरपंचायत क्षेत्र में कृषि भूमि पर दर्जनों कॉलोनियां काटी जा रही है। बताया गया है कि इन कॉलोनियों का न तो वन फोटी थ्री कराया गया है और ना ही तहसील से कोई अनुमित ली गई है। शनिवार को रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कलियर नगरपंचायत के ईओ को अवैध कॉलोनियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिसपर नगरपंचायत ईओ गोहर हयात ने क्षेत्र में काटी जा रही कॉलोनियों को चिन्हित कराने का काम शुरू कर दिया है। ईओ गोहर हयात ने बताया क्षेत्र में मात्र एक कॉलोनी पर अनुमति है अन्य कॉलोनियों नियमविरुद्ध काटी जा रही है, जिन्हें चिन्हित कर नोटिस की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौरतलब है कि कलियर नगरपंचायत क्षेत्र एचआरडीए से बाहर है, इसलिए यहां नवनिर्माण, कॉलोनियों को तहसील से अनुमित लेना अनिवार्य है।

 

उत्तराखंड