यूसीसी लागू करने से पूर्व उत्तराखण्ड भाजपा सरकार कानून व्यवस्था करें दरुस्त,,,जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडेय
रुड़की।
अनवर राणा।
उत्तराखण्ड की बेटी वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी महिला जेसीपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना पांडेय ने सरकार द्वारा जल्द सिविल कोड जारी करने की तैयारी को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। भावना पांडेय ने कहा कि सिविल कोड राष्ट्रीय मुद्दा हो सकता है ,लेकिन उत्तराखण्ड में इसे लागू करने से कोई फायदा नहीं होगा। क्योंकि यहां पर मैदानी व पहाड़ी वाद का अंतर पूर्व से ही चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि सिविल कोड लागू करने से पहले भाजपा की उत्तराखण्ड सरकार को प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशाखोरी व देह व्यापार के मामले चरम पर हो रहे है पहले सरकार इन पर रोक लगाए तब कहि दूसरे कानून को लागू करने की सोचें।