रुड़की व देहात क्षेत्र हुआ ओलावर्ष्टि से सफेद, बारिश व ओलावर्ष्टि से बढ़ा ठंड का प्रकोप,,,

रुड़की व देहात क्षेत्र हुआ ओलावर्ष्टि से सफेद, बारिश व ओलावर्ष्टि से बढ़ा ठंड का प्रकोप,,,

रुड़की व देहात क्षेत्र हुआ ओलावर्ष्टि से सफेद, बारिश व ओलावर्ष्टि से बढ़ा ठंड का प्रकोप,,,

रुड़की

रुड़की शहर और आसपास देहात क्षेत्रों में पहले ओले पड़े उसके पास बूंदाबांदी के साथ बारिश हुई। अचानक से आसमान से मोटे मोटे ओले गिरने से जहां लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा तो वहीं मौसम भी सर्द हो गया।
बृहस्पतिवार की दोपहर मौसम बारिश का बना हुआ था। आसमान में काले बादल छाए हुए थे। जिससे आशंका जताई जा रही थी कि भारी बारिश होगी लेकिन इसे पहले कि बारिश हो पाती उससे पहले ही आसमान से मोटे मोटे बर्फ के ओले गिरने शुरू हो गए। अचानक से आसमान से ओले जैसे गिरने शुरु हुए इस दौरान सड़को पर चल रहे राहगीर भागते हुए नजर आए। काफी देर तक ओलो की बरसात होती रही और फिर बारिश शुरु हो गई। ओले और फिर बारिश पड़ने से एक बार फिर मौसम सर्द हो गया है। रुड़की शहर और आसपास देहात क्षेत्रों में पहले ओले पड़े उसके पास बूंदाबांदी के साथ बारिश हुई। अचानक से आसमान से मोटे मोटे ओले गिरने से जहां लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा तो वहीं मौसम भी सर्द हो गया।

बृहस्पतिवार की दोपहर मौसम बारिश का बना हुआ था। आसमान में काले बादल छाए हुए थे। जिससे आशंका जताई जा रही थी कि भारी बारिश होगी लेकिन इसे पहले कि बारिश हो पाती उससे पहले ही आसमान से मोटे मोटे बर्फ के ओले गिरने शुरू हो गए। अचानक से आसमान से ओले जैसे गिरने शुरु हुए इस दौरान सड़को पर चल रहे राहगीर भागते हुए नजर आए। काफी देर तक ओलो की बरसात होती रही और फिर बारिश शुरु हो गई। ओले और फिर बारिश पड़ने से एक बार फिर मौसम सर्द हो गया है

उत्तराखंड