नगर पंचायत  कलियर बेडपुर वार्ड 2 का सभासद  मोहसिन 4.21 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार,,,

नगर पंचायत कलियर बेडपुर वार्ड 2 का सभासद मोहसिन 4.21 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार,,,

नगर पंचायत  कलियर बेडपुर वार्ड 2 का सभासद  मोहसिन 4.21 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार,,,

लंबे समय से नशातस्करी में लिप्त होकर धार्मिक नगरी में परोस रहा था नशा,,,

कलियर।

अनवर राणा।

पुलिस ने 4.21 ग्राम अवैध स्मेक के साथ एक सभासद को गिरफ्तार किया है।जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान शनिवार को मुखबिर की सूचना पर कावड़ पटरी नहर किनारे पुरानी स्टील की फैक्ट्री के पास से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से 4.21ग्राम स्मेक के बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम मोहसिन पुत्र घसीटा निवासी बेडपुर पिरान कलियर बताया है। पकड़ा गया आरोपी नगर पंचायत पिरान कलियर बेडपुर वार्ड 2 का सभासद है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेंल भेज दिया है।टीम में उप निरीक्षक हेमदत्त भरद्वाज, हेड कॉन्स्टेबल अलियास अली,जितेंद्र सिंह शामिल रहे।

 

उत्तराखंड