विधानसभा सत्र के दौरान लक्सर विधायक हाजी मौ. शहजाद ने उत्तराखंड वक्फबोर्ड चैयरमैन के विवादित बयान पर सरकार को घेरा,,,
बजट के नाम पर फूटी कौड़ी नहीं , तो फिर कैसे बनेंगे मदरसे स्मार्ट ,मुस्लिम क्षेत्रो में अच्छे मदरसे व स्कूल खोलने की बसपा विधायक ने सरकार से की मांग,,,
उत्तराखंड:
अनवर राणा।
विधानसभा सत्र के दौरान लक्सर विधायक हाजी मौ. शहजाद ने उत्तराखंड वक्फबोर्ड चैयरमैन के विवादित बयान पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा धर्म ओर दुनिया एक साथ पढ़वाने का काम सरकार करे हम आपके साथ खड़े होंगे। इस्लाम धर्म के मानने वाले लोगो के क्षेत्रों में अच्छे स्कूल बनवाये ओर अच्छे मदरसे बनवाये, उन्होंने कहा हमारे वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि मदरसों में राम चरित्र मानस पढ़ाएंगे ओर मदरसों को स्मार्ट बनाएंगे लेकिन बजट के नाम पर फूटी कौड़ी नहीं है तो फिर कैसे स्मार्ट मदरसे होंगे। मुस्लिम क्षेत्र में सरकार अच्छे स्कूल ओर मदरसे बनाये अभी व्यवस्था ठीक नहीं है कुछ जगह स्कूल व मदरसे भी नहीं है। विधायक शहजाद ने मुख्यमंत्री को धाकड़ धामी बताते हुए कहा कि सदन के नेता से वह मांग करते है और नेता सदन कर सकते है इच्छा शक्ति भी है। अगर दो चार प्रतिशत मदरसों में जा रहे है तो ऐसी भी जगह है जहां मदरसे व स्कूल नहीं है। यह काम हो सकता है लेकिन शुरुआत तो धामी जी को ही करनी है आपका उज्ज्वल भविष्य है जिससे उम्मीद होती है उससे लोग मांगते है जिससे उम्मीद नहीं होती उससे लोग नहीं मानते, विधायक मौ. शहजाद का ये सदन में ये बयान खूब चर्चाओं में है, और इसका एक वीडियो शोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। दरअसल हाजी मौ. शहजाद लक्सर विधायक के साथ-साथ उत्तराखंड वक्फबोर्ड के सदस्य भी है।उत्तराखंड: विधानसभा सत्र के दौरान लक्सर विधायक हाजी मौ. शहजाद ने उत्तराखंड वक्फबोर्ड चैयरमैन के विवादित बयान पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा धर्म ओर दुनिया एक साथ पढ़वाने का काम सरकार करे हम आपके साथ खड़े होंगे। इस्लाम धर्म के मानने वाले लोगो के क्षेत्रों में अच्छे स्कूल बनवाये ओर अच्छे मदरसे बनवाये, उन्होंने कहा हमारे वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि मदरसों में राम चरित्र मानस पढ़ाएंगे ओर मदरसों को स्मार्ट बनाएंगे लेकिन बजट के नाम पर फूटी कौड़ी नहीं है तो फिर कैसे स्मार्ट मदरसे होंगे। मुस्लिम क्षेत्र में सरकार अच्छे स्कूल ओर मदरसे बनाये अभी व्यवस्था ठीक नहीं है कुछ जगह स्कूल व मदरसे भी नहीं है। विधायक शहजाद ने मुख्यमंत्री को धाकड़ धामी बताते हुए कहा कि सदन के नेता से वह मांग करते है और नेता सदन कर सकते है इच्छा शक्ति भी है। अगर दो चार प्रतिशत मदरसों में जा रहे है तो ऐसी भी जगह है जहां मदरसे व स्कूल नहीं है। यह काम हो सकता है लेकिन शुरुआत तो धामी जी को ही करनी है आपका उज्ज्वल भविष्य है जिससे उम्मीद होती है उससे लोग मांगते है जिससे उम्मीद नहीं होती उससे लोग नहीं मानते, विधायक मौ. शहजाद का ये सदन में ये बयान खूब चर्चाओं में है, और इसका एक वीडियो शोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। दरअसल हाजी मौ. शहजाद लक्सर विधायक के साथ-साथ उत्तराखंड वक्फबोर्ड के सदस्य भी है।