जननायक लक्सर विधायक मो. शहजाद ने  निरंजनपुर से लेकर कंकर खाता तक  करोड़ों की सड़क का नारियल फोड़ कर किया  उदघाटन ,,,

जननायक लक्सर विधायक मो. शहजाद ने निरंजनपुर से लेकर कंकर खाता तक करोड़ों की सड़क का नारियल फोड़ कर किया उदघाटन ,,,

जननायक लक्सर विधायक मो. शहजाद ने  निरंजनपुर से लेकर कंकर खाता तक  करोड़ों की सड़क का नारियल फोड़ कर किया  उदघाटन ,,,

लक्सर।

अनवर राणा।

लोकपिरीय लक्सर विधायक मो. शहजाद ने आज लक्सर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम निरंजनपुर से कंकर खाता तक मोटर मार्ग सड़क का नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया। सड़क का उद्घाटन करने आए लक्सर विधायक मो.शहजाद  ने बताया है कि काफ़ी लंबे समय से ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखकर इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है । उन्होंने कहा कि आम जन की मांग को ध्यान में रखते हुए आज इस सड़क का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है। विधायक शहजाद ने बताया है कि ये मार्ग प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत बनाई जा रही है। ये मार्ग लगभग 6 किमी लंबा और  लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है ।  उद्घाटन समारोह में प्रधान हसीन मलिक, तजमीन मलिक, साहिल खान, परवेज मलिक , ताजीम सिद्दीकी, आसिफ मलिक, फहीम अहमद राज़ आदि सैकड़ों ग्रामीण  उपस्थित रहे।

लक्सर विधायक मो. शहजाद ने निरंजनपुर से लेकर कंकर खाता तक करोड़ों की सड़क का नारियल फोड़ कर किया उदघाटन ,,,

लक्सर।
अनवर राणा।

लोकपिरीय लक्सर विधायक मो. शहजाद ने आज लक्सर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम निरंजनपुर से कंकर खाता तक मोटर मार्ग सड़क का नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया। सड़क का उद्घाटन करने आए लक्सर विधायक मो.शहजाद ने बताया है कि काफ़ी लंबे समय से ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखकर इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है । उन्होंने कहा कि आम जन की मांग को ध्यान में रखते हुए आज इस सड़क का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है। विधायक शहजाद ने बताया है कि ये मार्ग प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत बनाई जा रही है। ये मार्ग लगभग 6 किमी लंबा और लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है । उद्घाटन समारोह में प्रधान हसीन मलिक, तजमीन मलिक, साहिल खान, परवेज मलिक , ताजीम सिद्दीकी, आसिफ मलिक, फहीम अहमद राज़ आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

उत्तराखंड