बरसाती पानी में युवक का शव मिलने के पीछे मामूली बात पर हत्या की कहानी निकल कर आयी सामने,,,

बरसाती पानी में युवक का शव मिलने के पीछे मामूली बात पर हत्या की कहानी निकल कर आयी सामने,,,

बरसाती पानी में युवक का शव मिलने के पीछे मामूली बात पर हत्या की कहानी निकल कर आयी सामने,,,
देहरादून:
बरसाती पानी में युवक का शव मिलने के पीछे मामूली बात पर हत्या की कहानी निकल कर सामने आई। युवक के क़ातिल भी कोई और नहीं, बल्कि उसके ही दो दोस्त निकले। साथ में बैठकर शराब पीने के दौरान सिगरेट पीने पर उनके बीच विवाद हुआ और दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे दोस्त को बरसाती पानी में डुबोकर हत्या कर दी। लाश ऊपर ना आ सके, इसके लिए उस पर पत्थर रख दिए। पुलिस कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में पटेल नगर थाने की पुलिस ने दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का पर्दाफाश कर लिया।
मामला देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र के धारावाली इलाके का है। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया बीते दिन धारावाली में मंदिर के पीछे खाली प्लॉट में भरे बरसाती पानी के अंदर एक युवक का शव पत्थरों से दबा मिला था। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का होने के चलते पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक कमल लुंठी को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए, पुलिस ने मृतक युवक की पहचान रोहित पुत्र बाबूराम निवासी धारावाली चंद्रबनी के रूप में की। घटना के संबंध में मृतक के भाई सोनू सैनी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। परिजनों के मुताबिक रोहित 7 फरवरी की सुबह मजदूरी के लिए घर से निकला था। पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और परिजनों व घटनास्थल के आस-पास लोगों से गहनता से पूछताछ की गई तो युवक घटना की रात अपने साथी अंकित उर्फ माठू व दिलशाद उर्फ बाला के साथ देखा गया था। पता चला कि उनमें आपस में विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों दोस्तो की तलाश की गई। वह घर से फरार मिले, पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र की मदद से दोनो आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी दोस्त दिलशाद ने बताया वह और अंकित शराब पीने के लिए घटनास्थल के पास एक मैदान में गए थे। जहा उन्हें रोहित शराब के नशे में मिला था, सिगरेट मांगने को लेकर उनमें विवाद हो गया। जिसपर उन्होंने रोहित को बरसाती पानी मे धक्का दे दिया और डुबाकर उसकी हत्या कर दी। शव के ऊपर पत्थर रख दिए, ताकि लाश ऊपर ना आ सके और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
—————————————
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त….
दिलशाद उर्फ बाला पुत्र हरिकिशन मुकिया और अंकित उर्फ माठू पुत्र राम सिंह निवासीगण चंद्रबनी देहरादून।
—————————————-
ये रहे पुलिस टीम में शामिल…..
1:- कमल लुंठी प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर
2:- मनमोहन सिंह नेगी, एसएसआई पटेलनगर
3:- विजय प्रताप रही, चौकी प्रभारी
4:- उपनिरीक्षक दीनदयाल
5:- उपनिरीक्षक संदीप कुमार
6:- हेडकॉस्टेबल अनूप मिश्रा
7:- कांस्टेबल विनोद बचकोटी
8:- कांस्टेबल हितेश
9:- कांस्टेबल चंदन

उत्तराखंड