ग्रीनवे स्कूल रुड़की के प्रांगण में आज पेपर फ्लावर शो का किया गया आयोजन,,,

ग्रीनवे स्कूल रुड़की के प्रांगण में आज पेपर फ्लावर शो का किया गया आयोजन,,,

ग्रीनवे स्कूल रुड़की के प्रांगण में आज पेपर फ्लावर शो का किया गया आयोजन,,,
रुड़की।
ग्रीनवे स्कूल रुड़की के प्रांगण में आज पेपर फ्लावर शो का आयोजन किया गया। साथ ही बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में हवन एवं माता सरस्वती पूजन भी किया गया। स्कूल परिसर में आयोजित बसंत पंचमी के अवसर पर हवन पूजन आदि किया गया। सभी ने मिलकर मां सरस्वती की आराधना की। पूजन के बाद पेपर फ्लावर शो में कक्षा नर्सरी से यूकेजी और एलकेजी तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। सभी विद्यार्थी विभिन्न प्रकार के सुंदर-सुंदर फूल बनकर के आए कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या माला चौहान एवं प्रबंधक अशोक चौहान जी द्वारा रिबन काटकर व दीप जलाकर किया।।उसके कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों ने सुंदर कविता, हाथी राजा कहां चले और नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों की सुंदर नृत्य प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओ मुक्ता जैन मनिंदर कौर, राखी वर्मा , जसप्रीत कौर ,कोमिला धीमान, सुप्रिया त्यागी ,नेहा कलरा रुपाली जैन ,प्रीति तनेजा ,अनिता जोशी ,सुंदरी शर्मा ,ममता वर्मा, विशाखा वर्मा, सीमा बिष्ट आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड