कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश व एसपी देहात स्वप्न किशोर के निर्देशन में बाजुहेड़ी स्थित उत्तरांचल यूनिवर्सिटी रुड़की में कलियर थाना पुलिस की ओर से एक सेमिनार का हुआ आयोजन,,,
पिरान कलियर:
साइबर सुरक्षा और सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश व एसपी देहात स्वप्न किशोर के निर्देशन में बाजुहेड़ी स्थित उत्तरांचल यूनिवर्सिटी रुड़की में कलियर थाना पुलिस की ओर से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। संस्थान के स्टॉफ और छात्र-छात्राओं को पीपीटी प्रेजेंटेशन के जरिये एसआई हेमदत भारद्वाज ने सोशल मीडिया अवेर्नेस, साइबर क्राइम और आईटी एक्ट के प्रावधानों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सावधानी ही सुरक्षा का मूलमंत्र है। चाहे वह सड़क दुर्घटना से सुरक्षा हो या साइबर अपराधियों से। एसआई हेमदत्त भारद्वाज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर अपराधियों से सतर्क रहे। इंटरनेट यूज करते वक्त अनचाहे पेज, अनचाहे मैसेज से बचना है। उन्होंने बताया साइबर अपराधी हमारी कमजोरी का फायदा उठाते हैं, लालच या भयभीत करके अपने झांसे में लेने का प्रयास करते हैं ऐसे में हमें सतर्क रहना है और किसी भी लालच में नहीं पड़ना है। इसके साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर बताया कि
ज्यादातर हादसा लापरवाही का परिणाम होता है। ऐसे में सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन करें और खुद भी सुरक्षित रहते हुए दूसरों को भी सुरक्षित रखे। इस मौके पर मौजूद बच्चों ने सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की न सिर्फ जानकारी दी बल्कि यह भी बताया कि लाइसेंस, हेलमेट व जरुरी कागजातों के बगैर हमें वाहन नही चलाना चाहिए। बच्चों ने अपने अभिभावकों को भी इन नियमों के प्रति जागरूक करने का वादा किया। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा और कैरियर बिल्डिंग के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। Two way communication के अंतर्गत छात्रों की शंकाओं पर चर्चा की गई और जानकारियां उपलब्ध कराई गई।