केबिनेट में वित्तीय वर्ष 2024-25 पर लगी मुहर : इस बार धामी सरकार करीब 90 हजार करोड़ का बजट विधानसभा सत्र में करेगी पेश,,,
देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अगले वित्त वर्ष 2024-25 के बजट प्रस्ताव पर चर्चा की गई। धामी सरकार इस बार करीब 90 हजार करोड़ का बजट विधानसभा सत्र में पेश करेगी।
कैबिनेट के अन्य महत्वपूर्ण फैसले
एलटी संवर्ग के शिक्षकों को सेवाकाल में अंतर मंडलीय तबादलों का मौका मिलेगा।
कर्मचारियों के यात्रा अवकाश पर वित्त व न्याय से लिया जाएगा परामर्श।
मानव तस्करी, जाली करेंसी, बाल श्रम में भी गैंगस्टर एक्ट लगेगा।
सौंग व जमरानी बांध से पेयजल आपूर्ति के टेंडर को मंजूरी।
बांध के कैचमेंट एरिया में बोरिंग पर लगाया प्रतिबंध।
बदरीनाथ और केदारनाथ अस्पताल में उपकरण खरीद के टेंडर को मंजूरी।
ईडब्ल्यूएस के लिए मकान बनाने पर 12 मीटर की सीमा से राहत।
राज्य के चार जिलों में स्कूली बच्चों के लिए चलती फिरती लैब संचालित होगी।