भाजपा से चौधरी राजेंद्र सिंह मंगलौर विधानसभा से उपचुनाव में गिने जा रहे प्रबल दावेदार,,,
मंगलौर/रुड़की
अनवर राणा।
मंगलौर उप चुनाव करीब है जहाँ एक और सभी पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशीयो की घोषणा लगभग कर ही दी है वही भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसके प्रत्याशियों की लंबी फेरहित सामने आ रही है वही पुराने सियासतदान चौधरी राजेन्द्र सिंह के नाम के चर्चाओं के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है आपको बता दे कि कई पार्टियों में अपना लोहा मनवा चुके । चौधरी राजेंद्र सिंह इस वक्त मंगलौर विधानसभा से उपचुनाव में प्रबल दावेदार में गिने जा रहे है
इसी बात को लेकर चौधरी राजेन्द्र सिंह ने कहा कि वह मंगलौर के लोगो से 1992 से जुड़े हुए है उनके दुख सुख में वह हमेशा साथ रहे है और अगर उन्हें इस बार भाजपा मंगलौर से चुनाव लड़ने का मौका देती है तो वह इस सीट को भाजपा की झोली में डालने के साथ साथ मंगलौर का चोहमुखी विकास भी करवाएंगे।