जांच की दस दिन समयसीमा पूर्ण होने पर दरगाह प्रबंधक रजिया बेहरोज ने चादर पोशी कर निपटाया कार्यालय का कामकाज,,,
दस दिन से दरगाह परिसर में हुड़दंग करने वालों के छुटे पसीने, ,,
कलियर/रुड़की
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह प्रबंधक रजिया बेहरोज के खिलाफ एक ठेके को लेकर स्थानीय अतिक्रमणकारी दुकानदारों व दरगाह की आय को दीमक की तरह खाने वालों ने धरना प्रदर्शन के नाम पर प्रबंधक को हटाने का जो बीड़ा कोंग्रेस विधायकों को साथ लेकर उठाया था उस सम्बन्ध में समय सीमा रख जिला अधिकारी हरिद्वार के द्वारा सर्वसाधारण से दस्तावेज सहित आरोप पत्र मांगे गये थे,लेकिन समय सीमा के अंदर कोई भी शिकायत कर्ता या धरना प्रदर्शनकारी कोई ठोस साबुत उनके विरुद्ध प्रशासन को नहीं दे पाया बल्कि इन दस दिनों में दरगाह कार्यालय व दरगाह परिसर में अर्जी फर्जी लोगों का हुड़दंग जरूर रहा ओर कामकाज कार्यालय का ठप होने से दरगाह आय को काफी नुकसान हुआ है।जिसके मद्देनजर प्रशासन के अधिकारियों ने संज्ञान लेकर प्रबंधक रजिया बेहरोज को कामकाज देखने के लिये दोबारा दरगाह दफ्तर भेजना पड़ा। आज रजिया बेहरोज ने कलियर दरगाह कार्यालय पहुंचकर कामकाज व नो ड्यूज वगेरा ठेकेदारों के काम निपटाया ओर दरगाह साबीर पाक में चादर पोशी कर देश दुनिया मे अमन चैन की दुआ मांगी।इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता बाबा भाई, रईश अहंमद अल्वी ,अजहर प्रधान, व दरगाह कर्मचारीगण मौजूद रहे।