नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की धंधे में उतरे दो शातिर चोरों को दून पुलिस ने चोरी की दो कारो के साथ किया गिरफ्तार ,,,

नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की धंधे में उतरे दो शातिर चोरों को दून पुलिस ने चोरी की दो कारो के साथ किया गिरफ्तार ,,,

नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की धंधे में उतरे दो शातिर चोरों को दून पुलिस ने चोरी की दो कारो के साथ किया गिरफ्तार ,,,
देहरादून:
नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की धंधे में उतरे दो शातिर चोरों को दून पुलिस ने चोरी की दो कारो के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। दरअसल कोतवाली डालनवाला में अमित कालखण्डे पुत्र रामकुमार निवासी सुभाष रोड़ ने तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़ी मारुति 800 चोरी कर ली। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगें सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जिसके फलस्वरूप मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घटना को अंजाम देने वाले सागर थापा पुत्र राजू थापा व राजन चौहान पुत्र अतर सिंह चौहान निवासी देहरादून को चोरी की गई मारुति 800 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह नशे के आदि है और नशे की पूर्ति करने के लिए ही उन्होंने वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया 24 फरवरी को भी राजपुर क्षेत्र से एक वैगनआर कार चोरी की थी, जिसे उनकी निशानदेही पर बरामद कर लिया गया। पुलिस टीम में ओमप्रकाश चौकी प्रभारी करनपुर, हेडकॉस्टेबल मांगेराम, उमेश कुमार व कांस्टेबल अनिल पयाल शामिल रहे।

उत्तराखंड