वन विभाग की टीम ने गांव मे पहुंचकर मगरमच्छ को तालाब से किया रेस्क्यू,,,

वन विभाग की टीम ने गांव मे पहुंचकर मगरमच्छ को तालाब से किया रेस्क्यू,,,

वन विभाग की टीम ने गांव मे पहुंचकर मगरमच्छ को तालाब से किया रेस्क्यू,,,
पिरान कलियर ।
अनवर राणा।
सोमवार को दौलतपुर मे स्थित तालाब में मगरमच्छ आ जाने से ग्रामीणों में हडकंप मच गया था । ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी सूचना पाकर वन विभाग की टीम ने गांव मे पहुंचकर मगरमच्छ को तालाब से रेस्क्यू किया गया है। वही ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव दौलतपुर में तालाब के अंदर काफी समय से मगरमच्छ को देखा जा रहा था जिससे ग्रामीणों में दहशत का महौल बना रहता था । इसकी सूचना वन विभाग को दी जाती थी लेकिन काफी समय से वन विभाग की टीम मौके पर पहुचती थी तो मगरमच्छ तालाब के अंदर चला जाता था लेकिन आज वन विभाग की टीम द्वारा मगरमच्छ का तालाब से रेस्क्यू कर लिया गया है जिससे ग्रामीणों में खुशी का महौल है। वन दरोगा नरेंद्र सैनी ने जनकारी देते हुए बताया कि दौलतपुर गाँव के तालाब में मगरमच्छ होने की सूचना मिल रही थी जिसे पकड़ने के लिए कई बार प्रयास किया गया लेकिन मगरमछ तालाब में पानी के अंदर छिप जाने के कारण पकड़ा नही जा रहा था कड़ी मसक्कत के बाद आज उसको रेसक्यू किया गया है और उसको बाणगंगा में छोड़ा जा रहा है तालाब में और भी मगरमच्छ हो सकते है ग्रामीणों से सतर्क रहने लिए कहा गया है। और वह अपने बच्चो को तालाब में ना जाने की हिदायत दी गई है। ताकि मगरमछ किसी को कोई नुकशान ना पहुचा सके।

उत्तराखंड