एसपी देहात स्वप्र किशोर सिंह ने थाना खानपुर का वार्षिक किया निरीक्षण ,,,
खानपुर।
एसपी देहात स्वप्र किशोर सिंह ने थाना खानपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गार्द की सलामी देने के बाद निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले थाने में तैनात पुलिस कर्मियों का टर्न आउट और शास्त्र कवायद चेक किया और फिर इसके बाद शस्त्रागार मैं रखें शास्त्रों का साफ सफाई और रखरखाव की बारीकी से जांच की और फिर माल खाने में मौजूद मसाला मुकदमाती का भी उन्होंने मिलान कराकर देखा बाढ़ आपदा की नजर से हरिद्वार जिले का सबसे ज्यादा बाढ़ क्षेत्र का थाना होने के कारण उन्होंने आपदा के दौरान राहत एवं बचाव से संबंधित उपकरण और अन्य सामग्री की नियमित निरीक्षण किया रात दिन
24 घंटे प्रयोग के लिए तैयार हालत में रखने के निर्देश थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह को दिए थाने में अलग-अलग मत की धनराशि का कैश रजिस्टर से मिलन भी करके देखा गया पुलिस कर्मियों के रहने की बैरग रसोईघर शौचालय और स्नान घर की साफ सफाई भी अच्छी गई सीसीटीएनएस महिला हेल्प डेस्क आंगतुक रजिस्टर का भी उन्होंने मुआयना किया पूरे थाने का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने बताया कि थाने में सभी चीज अपनी जगह सही मिली है पुलिस कर्मियों का एंट्री ड्यूटी रजिस्टर तैयार करके उसी के मुताबिक ड्यूटी लगाने मे,मेह मे ताजा एवं पौष्टिक भोजन पकाने डेंगू के प्रभावित खतरे से बचाने को थाना परिसर में कीटनाशक का नियमित छिड़काव करने तथा कर्मियों के लिए योग व्यायाम या अन्य करने के आदेश भी थाना अध्यक्ष को दिए गए हैं इसके बाद उन्होंने चौकीदारों की बैठक लेकर अपराध व अपराधिक गतिविधियों के लोगों की गोपनीय सूचना पुलिस को देने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान एस आई प्रवीण सिंह रावत, उपेंद्र सिंह बिष्ट रहे