विधायक फुरकान ने राज्य योजना से महमूदपुर गांव से कांवड़ पटरी नहर पुल तक 44.07 लाख रूपये की लागत से इंटर लॉकिंग टाइल सड़क का किया उद्घाटन,क्षेत्र में लगभग करोड़ के कार्यो का किया शुभारंभ,,,

विधायक फुरकान ने राज्य योजना से महमूदपुर गांव से कांवड़ पटरी नहर पुल तक 44.07 लाख रूपये की लागत से इंटर लॉकिंग टाइल सड़क का किया उद्घाटन,क्षेत्र में लगभग करोड़ के कार्यो का किया शुभारंभ,,,

विधायक फुरकान ने राज्य योजना से महमूदपुर गांव से कांवड़ पटरी नहर पुल तक 44.07 लाख रूपये की लागत से इंटर लॉकिंग टाइल सड़क का किया उद्घाटन,क्षेत्र में लगभग करोड़ के कार्यो का किया शुभारंभ,,,
कलियर।
अनवर राणा।
विधायक हाजी फुरकान अहमद ने विधानसभा के अलग अलग क्षेत्र में राज्य योजना से करीब 1 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली आंतरिक सड़को का फीता काटकर उद्घाटन किया।
रविवार को विधायक हाजी फुरकान अहमद ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के महमूदपुर में राज्य योजना से तनवीर इंजीनियर के मकान से कांवड़ पटरी नहर पुल तक 44.07 लाख रूपये की लागत से इंटर लॉकिंग टाइल से बनने वाली सड़क ओर गुम्मावाला गांव में 38.05 लाख रुपये व मोहम्मदपुर पांडा गांव में 30.81 लाख रुपये की लागत से बनने वाली आंतरिक सड़को का फीता काटकर उद्घाटन किया।इस दौरान विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा की क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है ओर विभिन्न योजनाओं से पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य प्रगति पर है। और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वह प्रतिबद्ध है।क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। जनता को मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाना उनका वायदा है।इस दौरान निवर्तमान सभासद नाज़िम त्यागी,हाजी गुलशाद सिद्दीकी,इस्तेकार प्रधान, प्रवेज मलिक, मोहसिन सिद्दीकी,फरहत सिद्दीकी, माहिर ठेकेदार, तनवीर इंजीनियर, ताजीम सिद्दीकी,कल्लू त्यागी,तहसीन सिद्दीकी,रज्जाक, नवीस,सोएब,मोबिन अल्वी, भानुप्रताप ,एजाज उर्फ बबलू,धीर सिंह सैनी,जनेश्वर सैनी,बबलु सैनी,सुंदर सैनी,उस्मान ,शीशपाल प्रधान,धवन सैनी,संजीव सैनी,अमित सैनी, मुनेश सैनी,योगेश सैनी,बबलु सिद्दीकी, आशु, समुन अहमद, सर्वर सिद्दीकी, आसिफ़, मुर्सलीन आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड