रहमतों और बरकतों के महीने रमजान का चांद रविवार को सऊदी अरब में नजर आ गया,सोमवार का वहां ओर मंगलवार का यहां होगा रोजा,,,
हरिद्वार:
रहमतों और बरकतों के महीने रमजान का चांद सऊदी अरब में नजर आ गया है। जिससे यह साफ हो गया है कि हिंदुस्तान सहित एशियाई मुल्कों में कल यानि सोमवार को तरवीह की नमाज के बाद रमज़ान का आगाज हो जाएगा। संयुक्त अरब अमीरात के प्रमुख मीडिया ग्रुप खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अरब मुल्कों में रविवार देर शाम रमजान का चांद नजर आ गया। कल यानि सोमवार को वहां पहला रोजा रखा जाएगा। अमूमन सऊदी अरब से अगले दिन एशियाई मुल्कों में रमजान की शुरुआत होती है और इसी तरह से ईद का त्यौहार मनाया जाता है। हालांकि, दिल्ली के शाही इमाम की ओर से रमजान का ऐलान होना अभी बाकी है, लेकिन कल हिंदुस्तान में रमजान की चांद रात होनी तय माना जा रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से चांद की खबर मिलने पर लोगों ने एक दूसरे को रमजान की मुबारकबाद पेश की और कल तरावीह की नमाज शुरू करने की भी तैयारी कर ली है।