पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स में पथरी क्षेत्र के संवेदनशील गांवों में फ्लैग मार्च निकाला

पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स में पथरी क्षेत्र के संवेदनशील गांवों में फ्लैग मार्च निकाला

पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स में पथरी क्षेत्र के संवेदनशील गांवों में फ्लैग मार्च निकाला
हरिद्वार:
होली के तैयार और लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स में पथरी क्षेत्र के संवेदनशील गांवों में फ्लैग मार्च निकाला। सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार सहित थाना व पुलिस चौकी की फोर्स और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने घनी व मिश्रित आबादी और संवेदनशील गांवों से कदमताल करते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया। आमजन से यह अपील की गई थी होली का त्योहार प्रेम और शांति के साथ मिलजुल कर मनाएं। साथ ही लोकतंत्र के महापर्व मतदान में भी निडर होकर हिस्सा लें।
सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया कि फ्लैग मार्च ग्राम ऐथल से शुरू होकर इब्राहिमपुर, बहादरपुर जट, फेरुपुर, धनपुरा, पदार्था, नसीरपुर कला, कटारपुर, आदि गाँव मे निकाला गया। इस दौरान ग्रामवासियों को अलाउंसमेन्ट के जरिये हिदायत दी गई कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दे, यदि कोई जानकारी मिलती है तो उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन पर बताए। साथ ही चेतावनी दी गई कि चुनाव प्रभावित करने या माहौल बिगाड़ने वालो को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। आमजन को यह विश्वास भी दिलाया कि निडर होकर मतदान करें।

उत्तराखंड