हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और गढ़वाल से पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी को भाजपा ने बनाया प्रत्याशी ,,,

हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और गढ़वाल से पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी को भाजपा ने बनाया प्रत्याशी ,,,

हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और गढ़वाल से पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी को भाजपा ने बनाया प्रत्याशी ,,,
उत्तराखंड:
भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की एक ओर सूची जारी की है इसमे उत्तराखंड हरिद्वार और पौड़ी सीट पर भी उम्मीदवार घोषित कर दिए गए है। हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और गढ़वाल से पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी को प्रत्याशी बनाया गया है। हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और गढ़वाल से पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को इस बार टिकट नही दिया गया है।
वहीं कांग्रेस में अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सूत्र बताते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने बेटे वीरेंद्र रावत को टिकट दिलाने के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। दूसरी तरफ हरीश रावत का प्रतिद्वंदी खेमा हरिद्वार से उमेश कुमार को लड़ाने की जिद पर अड़ा हुआ है। उमेश कुमार भी एक पूर्व विधायक के साथ दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं। अगले दो दिन में तस्वीर साफ होने की उम्मीद है। लेकिन भाजपा से त्रिवेंद्र सिंह रावत के मैदान में आने से यह साफ हो गया है कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर घमासान होने जा रहा है। इसका कारण यह है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत और उमेश कुमार धुर-प्रतिद्वंदी है। इसी तरह हरीश रावत और उमेश कुमार के बीच भी 36 का आंकड़ा है। तीनों के बीच पुरानी सियासी अदावत हरिद्वार लोकसभा सीट पर क्या गुल खिलाएगी, आने वाला वक्त ही बताएगा।

उत्तराखंड