मामूली रूप से बाइक टकराने पर एक बॉडी बिल्डर युवक आपा खो बैठा,पिटने वाला युवक रहा कमजोर,,,

मामूली रूप से बाइक टकराने पर एक बॉडी बिल्डर युवक आपा खो बैठा,पिटने वाला युवक रहा कमजोर,,,

मामूली रूप से बाइक टकराने पर एक बॉडी बिल्डर युवक आपा खो बैठा,पिटने वाला युवक रहा कमजोर,,,
हरिद्वार:
मामूली रूप से बाइक टकराने पर एक बॉडी बिल्डर युवक आपा खो बैठा। उसने बाइक सवार युवक को जानवरों की तरह पीटा। कई बार उसे उठाकर पटक भी दिया। पिटने वाला युवक कमजोर और पीटने वाला भारी भरकम होने के चलते तमाम लोग खुली आंख से यह अन्याय होता देखते रहे, कोई भी कमजोर की पैरवी करना तो दूर बीच बचाव की हिम्मत नहीं जुटा पाया। यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। बहरहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
—————–
पुलिस के अनुसार, सूरज कुमार चौहान निवासी विष्णु लोक काॅलोनी ने शिकायत देकर बताया कि 10 मार्च की शाम ज्वालापुर में बकरा मार्केट से होते हुए बाइक पर अपने घर जा रहा था। तभी वासु चौहान निवासी रोहालकी किशनपुर ने पीछे से टक्कर मार दी। इसका विरोध करने पर गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर मारपीट करने लगा।
आरोप है कि नीचे गिराकर उसे बुरी तरह पीटा। आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे छुड़ाया। तब हत्या कर देने की धमकी देकर भाग निकला। इस बीच घड़ी और ढाई हजार की रकम गिर गई। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उत्तराखंड