लालच में आकर दोनो मजदूरों ने बंद पड़े मकान में चोरी की वारदात को दिया अंजाम,पुलिस ने दोनों चोरों को किया गिरफ्तार,,,

लालच में आकर दोनो मजदूरों ने बंद पड़े मकान में चोरी की वारदात को दिया अंजाम,पुलिस ने दोनों चोरों को किया गिरफ्तार,,,

लालच में आकर दोनो मजदूरों ने बंद पड़े मकान में चोरी की वारदात को दिया अंजाम,पुलिस ने दोनों चोरों को किया गिरफ्तार,,,
देहरादून:
जल्द अमीर बनने के चक्कर में दो मजदूर सलाखों के पीछे पहुँच गए। लालच में आकर दोनो मजदूरों ने बंद पड़े मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन ये सपना उनका ज्यादा दिनों तक नही चल सका, पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार ही नही किया बल्कि उनकी निशानदेही पर चोरी के जेवरात व सामान बरामद कर लिया।
दरअसल कोतवाली पटेलनगर पुलिस को प्रदीप कुमार पुत्र विद्याचन्द निवासी निवासी शिमला एनक्लेव पूर्व सेवलाकला ने तहरीर देकर बताया कि 17 फरवरी को वह कुछ दिनों के लिए परिवार संग शादी समारोह में अलीगढ़ गए थे। जब वापस लौटे तो मकान का मैन गेट खुला था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था, अज्ञात चोरों ने घर मे रखी ज्वेलरी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के सफल अनावरण के लिए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने तत्काल थाना पटेलनगर पुलिस को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगें सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया, जिसके फलस्वरूप टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिलशाद पुत्र शमशेर व फरमान उर्फ मोनू पुत्र मुनव्वर निवासी कस्बा परिक्षितगढ़ जिला मेरठ उत्तरप्रदेश को तेलपुर चौक बडोवाला से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से चोरी की ज्वैलरी और सामान बरामद हुआ।
—————————————
दिहाड़ी मजदूर है दोनो चोर…..
पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी का काम करते है। जल्दी पैसा कमाने के लालच में आकर उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया पिछले दो-तीन दिनों से बंद घर की रैकी की और तसल्ली होने पर घर मे चोरी की घटना को अंजाम दिया। पकड़े जाने के डर से चोरी किया सामान टी-स्टेट के जंगल मे छिपा दिया जिसे मौका देखकर मेरठ में बेचने की तैयारी की जा रही थी।
—————————————-
पुलिस टीम में…..
आईएसबीटी चौकी प्रभारी विजय प्रताप राठी
उपनिरीक्षक धनीराम पुरोहित
हेडकॉस्टेबल मनोज कुमार
हेडकॉस्टेबल सुनीत कुमार
कांस्टेबल रविशंकर झा
कांस्टेबल आबिद अली
—————————————-
एसओजी टीम (टेक्निकल सपोर्ट)..
हेडकॉस्टेबल किरण कुमार
कांस्टेबल आशीष शर्मा
कांस्टेबल नवनीत

उत्तराखंड