होटल-ढाबों पर जाम छलकाने और उन्हें शराब परोसने वालों पर पुलिस ने अभियान चलाकर की कार्रवाई,,,

होटल-ढाबों पर जाम छलकाने और उन्हें शराब परोसने वालों पर पुलिस ने अभियान चलाकर की कार्रवाई,,,

होटल-ढाबों पर जाम छलकाने और उन्हें शराब परोसने वालों पर पुलिस ने अभियान चलाकर की कार्रवाई,,,
हरिद्वार:
होटल-ढाबों पर जाम छलकाने और उन्हें शराब परोसने वालों पर पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई की। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिस ने होली के पर्व को लेकर होटल-ढाबों में छापेमारी करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से देसी शराब के 382 पव्वे, 26 बोतल अंग्रेजी शराब और बीयर की 12 बोतलें बरामद हुई हैं। वहीं, नशे के धंधेबाजों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसते हुए स्मैक तस्करी करने वाले पति-पत्नी सहित चार आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। कार्रवाई से नशे के धंधेबाजों में हड़कंप मचा है।
—————-
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग होटल ढाबों पर छापेमारी और शराब तस्करों की धरपकड़ के दौरान पुलिस ने दीपक निवासी मोहल्ला चाकलान, रोहित उर्फ बादल निवासी ग्राम अहिरवा मैनपुरी हाल निवासी मोहल्ला मालियान, हरिशंकर उर्फ छोटू निवासी लाल मंदिर बस्ती जग्गू घाट, सुनील कुमार निवासी गणेश विहार, मनप्रीत निवासी मोहल्ला कड़च्छ, अरविंद कुमार निवासी मोहल्ला कड़च्छ, शिव प्रसाद निवासी खन्नानगर, मोहित शर्मा निवासी रानी गली भूपतवाला, सत्य प्रकाश निवासी राजीवनगर, कमल सैनी निवासी गोविंदपुरी, शुभम तेश्वर निवासी धीरवाली गुघाल मंदिर को गिरफ्तार किया है।
—————-
स्मैक के धंधेबाजों पर गैंगेस्टर
पिछले दिनों स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार किए पति-पत्नी सहित नशे के चार धंधेबाजों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि ज्वालापुर पुलिस टीम ने कुछ समय पूर्व स्मैक की डिलीवरी देने आए आरोपी रईस निवासी लादपुर खुर्द कोतवाली लक्सर, शहजाद निवासी जौरासी उर्फ जबरदस्तपुर कोतवाली रुड़की और अभिषेक राजपूत और उसकी पत्नी मीनू रानी निवासीगण स्याऊ थाना चांदपुर बिजनौर हाल निवासी गली नंबर ए-1 चोर गली सुभाषनगर को गिरफ्तार किया था।
आरोपियों के कब्जे से 30 लाख की स्मैक, एक कार और नकदी बरामद की गई थी। चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत आरोपियों के खिलाफ कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार की तरफ से गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की संपत्तियां कुर्क करने के संबंध में कार्रवाई जाएगी।
——————
पुलिस टीम में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार, एसएसआई राजेश बिष्ट, रेल चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी, बाजार चौकी प्रभारी आशीष नेगी, कांस्टेबल कर्म सिंह, अमित गौड, नरेंद्र राणा, रवि चैहान, राजेश बिष्ट, हसलवीर, दीपक चौहान, अंकित कवि, संजय राणा, रणवीर, महावीर, मनोज डोभाल, रवीन्द्र वर्मा, वृजमोहन सिंह, हेमंत पुरोहित शामिल रहे।
——————

उत्तराखंड