पुलिस लाइन की होली में जमकर उड़ा अबीर और गुलाल:
जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल और पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने जहां गढ़वाली गीतों पर मचाया धमाल,,,
हरिद्वार:
पुलिस लाइन की होली में जमकर अबीर और गुलाल उड़ा। जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल और पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने जहां गढ़वाली गीतों पर धमाल मचाया। वहीं, एसपी क्राइम पंकज गैरोला, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह व एसडीएम मनीष कुमार सिंह, एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ मंगलौर विवेक कुमार और सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर समेत अधीनस्थों ने “जमालू कुड्डू” पर कमाल की परफॉर्मेंस दी। कई अधिकारियों ने बॉबी देओल की तरह सिर पर गिलास रखकर ठुमके के भी लगाए। इस दौरान जवानों ने पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल को कंधों पर उठाकर डान्स किया। सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। हर कोई होली के रंग में सराबोर नजर आया। सभी ने मिलकर शानदार व्यंजनों का ज़ायका लिया। जीआरपी की पुलिस कप्तान सरिता डोबाल, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल समेत पुलिस प्रशासन की महिला अधिकारियों ने भी होली कार्यक्रम में भरपूर भागीदारी करते हुए लुत्फ उठाया।