रोजा अफ्तारी या उमेश को लोकसभा भेजने की तैयारी:
सज्जादा परिवार ने हजारा फार्म हाउस पर दी रोजा अफ्तारी , उमेश कुमार की एंट्री से कोंग्रेस व फुरकान विधायक को लगा बड़ा झटका ,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
मुस्लिमो को सबसे बड़े मरकज दरगाह साबीर पाक के गद्दीनशीन सज्जादा अलीशाह मिया साहब ने अपने फार्म हाउस हजारा गांव में रोजा अफ्तारी की दावत रोजेदारों के लिये रखी । इस रोजा अफ्तारी की दावत में हरिद्वार के लोकसभा प्रतियाशी उमेश कुमार की उपस्थिति से राजनीतिक गलियारों में तरह तरह की चर्चा व्याप्त है तो कुछ गद्दीनशीन परिवार के लोगों का कहना है कि विधायक उमेश कुमार को इस अफ्तार पार्टी में बुलाया नहीं गया था बल्कि वो अपने आप पहुंच गये थे।लोगों का कहना है कि स्थानीय कलियर विधायक फुरकान अहंमद के सम्बन्धो को तारतार कर निर्दलीय विधायक को रोजा अफ्तारी में बुलाकर कोंग्रेस पार्टी के लिये आगामी लोकसभा चुनाव में खतरा हो सकता है जिससे कोंग्रेस व हरीश रावत को बड़ा झटका लग सकता है।अब रोजा अफ्तारी में निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को गद्दीनशीन परिवार ने क्यों बुलाया या वो अपने आप पहुंचे ये तो सज्जादा परिवार ही जान सकता है लेकिन क्षेत्र में इस कार्यक्रम के कई मायने लगाये जा रहे है।