400 पार कहने वालों को 200 की संख्या तक जाना मुश्किल ,,,हरीश रावत पूर्व सीएम
रुड़की कोंग्रेस कार्यालय का उद्घाटन: निर्दलीय प्रतियाशी उमेश कुमार को सुपारी किलर बताते हुए कहा कि 2016 से भाजपा ने यह सुपारी किलर उनके पीछे छोड़ा,,,हरीश रावत
रुड़की।
अनवर राणा।
रुड़की विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया। उन्होंने कहा कि देश और संविधान बचाने के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें। वहीं उन्होंने कहा कि जो लोग 400 पार का नारा दे रहे हैं वह 200 तक भी नहीं पहुंच पाएंगे।
रुड़की में मलकपुर चुंगी के समीप कार्यालय का उद्घाटन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा देश आज खतरे में है और इसे बचाने के लिए हमें एकजुट होना होगा। कहा कि यह चुनाव नही आजादी की लड़ाई की दूसरी कड़ी है। संविधान को गड्ढे में डालकर सरकार दूसरे रास्ते पर चलने का कार्य कर रही है। अपील की कि अगले बीस दिन टीवी देखना बंद करेंगे तो जमीनी सच्चाई से रूबरू हो सकेंगे। आरोप लगाया कि प्रचार तंत्र के माध्यम से लोगों के मनोबल को तोड़ने का काम सरकार कर रही है। 400 पार कहने वालों को 200 की संख्या तक जाना मुश्किल होगा। कहा कि पांचों सीटों में अच्छी लड़ाई में कांग्रेस है और जीत भी निश्चित होगी। कहा कि प्रण लेना होगा कि किसी भी कीमत पर संविधान को नही बदलने देंगे,आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे और सामाजिक न्याय को खत्म नहीं होने देंगे। लोगों के बोलने और काम करने की आजादी को छीनने नही देंगे। कहा कि उम्मीदवार का परीक्षण मेरे बेटे के रूप में नही बल्कि एक कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में करें। वीरेंद्र रावत लगातार 25 सालों से कांग्रेस के लिए कार्य कर रहे हैं। 72 सूत्रीय एजेंडा उन्होंने खुद तयार किया जिससे पता लगेगा कि एक नौजवान हरिद्वार के विकास के खाके को किस प्रकार खींचना चाहता है। जीत या हार किसी कीमत पर यह समाज की खिदमत में रहेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल से जो व्यक्ति वोट मांगने आए हैं वह एक दर्जन काम भी हरिद्वार में नही गिना सकते हैं वह काम के नाम पर नही बल्कि किसी और के नाम पर वोट मांग रहे हैं। वहीं उमेश कुमार को सुपारी किलर बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों के वहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि 2016 से भाजपा ने यह सुपारी किलर उनके पीछे छोड़ा गया है। कांग्रेस प्रत्याशी विरेंद्र रावत ने कहा कि उनके पिता ने हरिद्वार में सैकड़ों विकास कार्य किए। जब वह सीएम रहे तो जिले के प्रत्येक व्यक्ति की सीधी एंट्री सीएम हाउस में थी लेकिन अब सत्ता पक्ष के विधायक तक सीएम हाउस में सीधे नही जा सकते। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार को उखाड़ने के साथ नए युग की शुरुआत के लिए कार्य करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम सिंह नाग्यान ने की। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र सिंह,ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डा. गौरव चौधरी, इंटक जिलाध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर,पूर्व सांसद राजेंद्र बॉडी, पूर्व मेयर यशपाल राणा,ईश्वर लाल शास्त्री, मेलाराम प्रजापति, सुधीर शांडिल्य, जितेंद्र सैनी, रविंद्र खन्ना, सचिन चौधरी, सेठपाल परमार, मेलाराम प्रजापति,कलीम खान,संजय तोमर गुड्डू, आदित्य राणा, मुनेश त्यागी आदि मौजूद रहे।