हरीश रावत की हरिद्वार से बेटी विधायक ओर अब सांसद प्रतियाशी बेटे को बनाकर हरिद्वार के नेताओ व जनता के हकों पर डाला गया डांका,,,लक्सर विधायक शहजाद

हरीश रावत की हरिद्वार से बेटी विधायक ओर अब सांसद प्रतियाशी बेटे को बनाकर हरिद्वार के नेताओ व जनता के हकों पर डाला गया डांका,,,लक्सर विधायक शहजाद

बसपा प्रत्याशी ने किया कार्यलय का उद्घाटन:

हरीश रावत की हरिद्वार से बेटी विधायक ओर अब सांसद प्रतियाशी बेटे को बनाकर हरिद्वार के नेताओ व जनता के हकों पर डाला गया डांका,,,लक्सर विधायक शहजाद

रुड़की।
अनवर राणा।
हरिद्वार लोकसभा में चुनावी प्रचार में तेज़ी आने लगी है इसी के साथ बसपा सपा प्रत्याशी मौलाना जमील कासमी ने कार्यलय का उदघाटन किया ।
जिसमे प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह और लक्सर विधायक मोहम्मद शहज़ाद भी शामिल रहे
साथ ही मंगलौर के पूर्व विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर्रह्मान उर्फ मोंटी भी मंच पर आसीन रहे ।इस मौके पर लक्सर बसपा विधायक ने जमील कासमी के लिये दलित मुस्लिम व सभी समाज के लोगों से बसपा के हक में वोट देने की अपील करते हुवे कहा कि जब सबसे ज्यादा वोट लोकसभा हरिद्वार में दलित मुस्लिम के है तो फिर कोंग्रेस को हम वोट क्यों दे।उन्होंने 2009 के चुनाव से लेकर सभी लोकसभा चुनाव में कोंग्रेस के पक्ष में वोट करने को गलत ठहराया। उन्होंने सबसे बड़ी बात कहीं की जिसकी बेटी हरिद्वार से विधायक उसी के लड़के को कोंग्रेस ने टिकट देकर हरिद्वार के नेताओ के हकों पर डांका डालने का काम किया है ,इसलिये हरिद्वार की जनता को अपने पड़ोसी मौलाना जमील के हक में वोट देकर लोकसभा भेजने का काम करना चाहिये नहीं तो अगली बार हरिद्वार से पांच प्रतियासी पहाड़ी होंगे।
उबेदुर्रह्मान ने कहा कि मौलाना जमील कासमी जुझारू कर्मठ और ईमानदार प्रत्याशी है अगर यह सांसद बनते है तो हरिद्वार लोकसभा की काया कल्प कर देंगे और इस बार मंगलौर विधनसभा से भी बहुत ज़्यादा मतों से बढ़त मिलने वाली है
वहीं लोकसभा प्रत्याशी मौलाना जमील कासमी ने कहा कि अगर यहाँ की जनता उन्हें सांसद चुनती है तो पूरी हरिद्वार लोकसभा की तरक्की करने में कोई कसर नही छोड़ेंगे और वह कोउ बाहरी प्रत्याशी नही है बल्कि उत्तराखंड की सीमा से सटा उनका घर है और वह यहाँ की जनता के हरदम साथ रहेंगे।

उत्तराखंड