लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चला रही  पुलिस व एसएसटी टीम के सयुंक्त चेकिंग अभियान में सात लाख रुपये की नकदी पकड़ी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चला रही पुलिस व एसएसटी टीम के सयुंक्त चेकिंग अभियान में सात लाख रुपये की नकदी पकड़ी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चला रही पुलिस व एसएसटी टीम के सयुंक्त चेकिंग अभियान में सात लाख रुपये की नकदी पकड़ी
हरिद्वार:
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चला रही बुग्गावाला थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुग्गावाला पुलिस व एसएसटी टीम के सयुंक्त चेकिंग अभियान में सात लाख रुपये की नकदी पकड़ी है। नकदी सील कर चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी गई है।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर बॉर्डर पर चेकिंग अभियान लगातार चल रहा है। बुग्गावाला थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि सीमावर्ती बैरियरों मे थाना बुग्गावाला के उपनिरीक्षक प्रवीण बिष्ट, कांस्टेबल मुकेश, हैड कांस्टेबल कुश कुमार, कांस्टेबल रमेश राणा व S.S.T टीम के सदस्य हैड कांस्टेबल विपिन की टीम चौकी अमानतगढ़ पर सघन चेकिंग कर रही थी। एक व्यक्ति जिसका नाम सचिन पुत्र विरेन्द्र निवासी तारावती हास्पिटल सहारनपुर उ0प्र0 के हाथ में काले रंग के लैदर के बैग को खोलकर चेक करने पर कुल 07 लाख रूपये बरामद हुए। बरामद नोटों के सम्बन्ध में पूछताछ सचिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। इसी दौरान सचिन के भाई अर्पित पुत्र विरेन्द्र पाल निवासी तारावती हास्पिटल सहारनपुर ने बताया कि सचिन ने अत्यधिक नशा कर लिया था व कार सडक किनारे खडी कर चाभी कही खो दी थी। अर्पित से सचिन से बरामद हुए रूपये के बारे में जानकारी करने पर अर्पित ने बताया कि रूपयो से कोई लेना देना नही है। पुलिस ने रकम कब्जे लेकर थाने पर दाखिल कराया।

उत्तराखंड