कोंग्रेस कार्यालय उद्घाटन कलियर में उमड़ा जनसैलाब : लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को सिखायेगी सबक, भाजपा का सुपारी किल्लर बौखलाया जनता करायेगी जमानत जब्त,,,हरीश रावत
कांग्रेस गरीब ,दलित और पिछड़ों के हितों में संघर्ष करने वाली पार्टी कोंग्रेस,,,विधायक फुरकान अहंमद
कलियर।
अनवर राणा।
लोकसभा चुनाव का कार्यालय पिरान कलियर में रहमतपुर रोड़ पर कल्लू त्यागी के प्रतिष्ठान पर खोला गया। जिसका उद्धघाटन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस विधायक हाजी फुरकान अमहद समेत अन्य कांग्रेसी नेताओ ने किया। उसके बाद उन्होंने जनसंपर्क किया और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की।
कलियर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश कर देश में अमनो अमान की दुआ की। साथ ही कॉंग्रेस पार्टी की जीत की दुआ मांगी। उसके बाद कलियर में रहमतपुर रोड पर लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि कांग्रेस गरीब ,दलित और पिछड़ों के हितों में संघर्ष करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि देश और संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस का साथ देकर राहुल गांधी को मजबूत करने का कार्य करें और ऐसे लोगों से बचें जो आपको बहकाने का काम करेंगे।भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग झूठ बोलकर आपको गुमराह कर रहे हैं।आपको वीरेंद्र रावत को मजबूत करने का काम करना है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाएं खतरे में है और आप लोग अब परिवर्तन चाहते हैं तो इंडिया गठबंधन को मतदान करें क्योंकि कांग्रेस पार्टी सभी को साथ लेकर चलती है।उन्होंने कहा कि यह चुनाव वीरेंद्र रावत का चुनाव नही है यह चुनाव हरीश रावत और आप सबका है। आप सब यह चुनाव लड़ रहे है।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दस साल से सांसद है उन्हें बदल दिया गया है। सवाल किया कि भाजपा को मौजूदा सांसद का टिकट क्यों काटना पड़ा क्योंकि उन्होंने पिछले दस सालों में कोई कार्य नहीं किया और जिन्हें प्रत्याशी बनाया गया है वो चार साल मुख्यमंत्री रहे उन्हें भी कोई कार्य नही किया है।भारतीय जनता पार्टी विपक्षियों के खिलाफ सीबीआई ,ईडी आयकर विभाग और न जाने किन किन संस्थाओं को लगाकर परेशान कर झूठे केस लगाकर जेल भेज रहे हैं। कहा कि आज युवा बेरोजगार है,मंहगाई चर्म पर है। उन्होंने निर्दलीय प्रतियाशी पर तंज कसते हुवे कहा कि भाजपा का सुपारी किल्लर बौखला गया है जनता इस तरह के सुपारी किल्लर को इस चुनाव में जमानत जब्त कर सबक सिखायेगी । इस दौरान विधायक हाजी फुरकान अमहद,विधायक ममता राकेश,संजय पालिवाल ,अकरम पधान ,चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली,कल्लु त्यागी नाजिम,त्यागी ,इस्तकार प्रधान ,सुभाष सैनी, राजकुमार सैनी,जगपाल सिंह ,योगेंद्र ,राव शकील आजम, श्यामसिंह नागयान, योगराज प्रधान,हाजी सईद हसन ,राव शेर मोहम्मद,राव आफाक अली, धीर सिंह,नदीम प्रधान हकीमपुर तुर्रा ,आदेश सैनी , सीताराम अम्बेडकर,सतीश प्रधान, राजेंद्र बाड़ी, चौधरी राजेन्द्र सिंह, मौसम अली,मोहसिन सिद्दीकी,हाजी गुलशाद सिद्दीकी,साहिल राणा,बाबर राणा आदि कांग्रेस कार्येकर्ता मौजूद रहे।