चुनाव में मतदाताओं को मदहोश करने के लिए लाई जा रही अवैध शराब की पकड़ी खेप, कार से 50 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब बरामद

चुनाव में मतदाताओं को मदहोश करने के लिए लाई जा रही अवैध शराब की पकड़ी खेप, कार से 50 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब बरामद

चुनाव में मतदाताओं को मदहोश करने के लिए लाई जा रही अवैध शराब की पकड़ी खेप, कार से 50 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब बरामद
हरिद्वार:
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत श्यामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चुनाव में मतदाताओं को मदहोश करने के लिए लाई जा रही अवैध शराब की खेप पकड़ ली। कार से कुल 50 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब बरामद हुई है। तस्कर को गिरफ्तार कर उसकी कार सीज कर दी गई है। पूछताछ में तस्कर ने कुछ सनसनीखेज जानकारियां दी हैं, जिन पर पुलिस काम कर रही है। आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सफलता पर एसओ नितेश शर्मा सहित पूरी पुलिस टीम को शाबाशी दी है।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से लगातार सतर्कता बतरने के निर्देश दिए गए हैं। जिस पर पुलिस सघन चेकिंग कर रही है। खासतौर पर सीमाओं पर चौबीसों घंटे चौकसी बरती जा रही है। नकदी और नशे के सामान की बरामदगी के रूप में इसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। बताया कि श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने रवासन पुल के पास चेकिंग अभियान के दौरान अल्टो कार से शराब तस्करी करते हुए एक तस्कर को धर लिया। उसके कब्जे से 45 पेटी देसी शराब व 05 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम रामकुमार पुत्र संतराम निवासी पंडितवाडी कोतवाली लक्सर हरिद्वार बताया। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा, उपनिरीक्षक मनोज रावत, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कांस्टेबल चालक मोहन सिंह रावत शामिल रहे।
—————-
सिडकुल में गांजा के साथ पकड़ा तस्कर…..
हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र में गांजा तस्करी कर रहे एक आरोपी को पुलिस ने धर लिया। उसके कब्जे से एक किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि राजा बिस्कुट चौक के पास से एक युवक को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से गांजा पत्ती बरामद हुई। बताया कि युवक ने अपना नाम आशु उर्फ वाशु निवासी शिव मंदिर के पास रावली महदूद बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

उत्तराखंड