माहे रमजान के अलविदा जुमा की नमाज नगर और आसपास के क्षेत्रों में अकीदत तथा शांतिपूर्ण ढंग से हुई अदा,,,
रुड़की।
माहे रमजान के अलविदा जुमा की नमाज नगर और आसपास के क्षेत्रों में अकीदत तथा शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई।पुलिस प्रशासन की सतर्कता के साथ ही नगर निगम द्वारा भी साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था कराई गई।नगर की प्रमुख जामा मस्जिद में मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने अलविदा जुमा की नमाज अदा कराई।नमाज से पूर्व मौलाना अजहर उल हक ने अलविदा जुमा के दिन खिताब करते हुए रोजा,नमाज व जकात की फजीलत बयान करते हुए कहा कि यह रमजान का तीसरा और आखिरी असरा चल रहा है।इस असरा में एतखाफ की भी बड़ी महत्ता है,जिसमें सभी मोमिनों को अपने रब को राजी करने के लिए कलमा ए तैयबा और अस्तगफार की कसरत करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि इस आखिरी असरे में खूब इबादत करें।ज्यादा समय अल्लाह के घर में गुजारें।कुरान की तिलावत करें तथा अपने रब से लौ लगाने में दरूद शरीफ को कसरत से पढ़ें,हो सके तो आंसू बहाकर अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगे।जामा मस्जिद के अलावा अलविदा जुमा की नमाज आईआईटी मस्जिद,सफर मैंना मस्जिद,फातिमा मस्जिद, मदीना मस्जिद,नूर मस्जिद, शेख बेंचा वाली मस्जिद,मस्जिद लोहारान,मस्जिद कानून गोयान,सिविल लाइन मस्जिद,पुरानी कचहरी मस्जिद,ईदगाह मस्जिद, रेलवे स्टेशन मस्जिद, शेखपुरी मस्जिद,आजाद नगर मस्जिद, ईदगाह मस्जिद,गफूरिया मस्जिद,मस्जिद रहीमीया,अंबर तालाब मस्जिद,गुलाब नगर मस्जिद,मदरसा इरफान उल उलूम व मिस्बाह उल उलूम मस्जिद के अलावा आसपास के देहातों की मस्जिदों में भी बड़ी अकीकत के साथ अदा की गई और कौम की तरक्की,देश एवं प्रदेश की खुशहाली की विशेष दुआ भी की गई।इस मौके पर मौलाना अरशद कासमी,इंजीनियर मुजीब मलिक,कारी मोहम्मद कलीम,मौलाना मोहम्मद इशाक,कारी एहतेशाम अली,डॉक्टर नैयर काजमी,हाजी लुकमान कुरैशी,अफजल मंगलौरी,हाजी नौशाद अली,हाजी सलीम खान,जावेद अख्तर एडवोकेट,मास्टर हैदर जमा,हाजी तनवीर कुरैशी,हाजी मेहरबान अंसारी,जाकिर हुसैन तुर्क,
कुंवर जावेद इकबाल,मोहम्मद शाहिद खान,इमरान देशभक्त,शहजाद कादरी, शाहनवाज पप्पू,हाजी शहजाद अंसारी,हाजी महबूब कुरैशी,मुख्तार अंसारी,करम इलाही,मोहम्मद सोहेल,शानु रहमान,अफरोज कय्यूम,डॉक्टर मतीउल्लाह मजीद,सैयद सिराज उस्मान,साकिब कादरी,प्यारे मियां,यासीन माहीगीर,मुस्तकीम उर्फ काला,मोहम्मद जावेद फैंसी,मोहम्मद इदरीश, इकबाल एडवोकेट,शेख अहमद जमा,बाबू अब्दुल कय्यूम,फखरे आलम खान,अली खान,सलमान फरीदी,सैयद नफीसुल हसन,अलीम सिद्दीकी,अता उर रहमान अंसारी,तारिक खान,रियाज कुरैशी,डाक्टर मोहम्मद मतीन,जुल्फिकार अली,राशिद अरशद,मास्टर शमशुद्दीन,मोहम्मद अशफाक,डॉक्टर मोहम्मद मोईन आदि ने बड़ी संख्या में नमाज अदा की।जुमा के बाद मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने मुल्क की खुशहाली,कौम की तरक्की व अमन-शांति और भाईचारे की दुआ कराई तथा जरूरतमंदों,गरीबों व मिस्किनों की अधिक से अधिक मदद करने की अपील की।