जीजा के साथ मिलकर परोस रही थी क्षेत्र में नशा, दो युवतियों को 11.78 ग्राम अवैध स्मेक के साथ कलियर पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,

जीजा के साथ मिलकर परोस रही थी क्षेत्र में नशा, दो युवतियों को 11.78 ग्राम अवैध स्मेक के साथ कलियर पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,

जीजा के साथ मिलकर परोस रही थी क्षेत्र में नशा, दो युवतियों को 11.78 ग्राम अवैध स्मेक के साथ कलियर पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,
कलियर।
अनवर राणा
पुलिस ने दो युवतियों को 11.78 ग्राम अवैध स्मेक के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में चेंकिग अभियान चलाया जा रहा था। इस बीच मुखबिर की सूचना पर रहमतपुर नई कालोनी में टंकी के पास दो सगी बहनों को 11.78 ग्राम अवैध स्मेक के साथ गिरफ्तार कर लिया।पुलिस पूछताछ में पकड़ी गई युवतियों ने बताया की वह अपने जीजा रिफाकत के साथ मिलकर क्षेत्र में स्मेक बेचने का कारोबार करते हैं।पुलिस ने दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेंल भेज दिया और फरार जीजा रिफाकत की तलाश शुरू कर दी है।पकड़ी गई दोनो महिला गैंगस्टर महिला की बेटी है और पूर्व में इनकी एक बहन को भी अवैध स्मेक में गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा जा चुका है।टीम में एसएसआई आमिर खान, एसआई एकता ममगई, सोनू चौधरी, भीमदत्त शर्मा, विक्रम चौहान, सर्विस्टा शामिल रहे।

उत्तराखंड