लोकसभा चुनाव के लिए इन दोनों जगह निर्वाचन की टीमें घर-घर जाकर वरिष्ठ नागरिकों से डलवा रही वोट,,,

लोकसभा चुनाव के लिए इन दोनों जगह निर्वाचन की टीमें घर-घर जाकर वरिष्ठ नागरिकों से डलवा रही वोट,,,

लोकसभा चुनाव के लिए इन दोनों जगह निर्वाचन की टीमें घर-घर जाकर वरिष्ठ नागरिकों से डलवा रही वोट,,,

पुलिसकर्मी भी बैलेट पेपर से अपने मताधिकार का कर रहे इस्तेमाल,,,
हरिद्वार:
लोकसभा चुनाव के लिए इन दोनों जहां निर्वाचन की टीमें घर-घर जाकर वरिष्ठ नागरिकों से वोट डलवा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ पुलिसकर्मी भी बैलेट पेपर से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। रोशनाबाद पुलिस लाइन में बनाए गए मतदान केंद्र में रोजाना जिले से पुलिसकर्मी पहुंचकर अपना वोट डाल रहे हैं। पुलिसकर्मियों में मतदान को लेकर काफी उत्साह है। जबकि कुछ पुलिसकर्मी दूसरे जिलों से बैलेट नहीं आने के चलते मायूस भी दिख रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गबर्याल व पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने शत-प्रतिशत मतदान के निर्देश दिए हैं।
निर्वाचन आयोग कई महीने से चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ है। पुलिस प्रशासन की इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है कि शत प्रतिशत मतदान कराया जाए। फिर चाहे वरिष्ठ नागरिक हो या फिर सरकारी सेवाओं में कार्यरत कर्मचारी। लक्ष्य पूरा करने के लिए चुनाव आयोग और पुलिस की टीम में घर-घर जाकर वरिष्ठ नागरिकों से वोट डलवा रही है। यहां तक की गर्भवती महिलाओं से भी वोट डलवाने की तैयारी है। अन्य सरकारी विभागों की तरह पुलिसकर्मी भी अपने मताधिकार का पूरा इस्तेमाल कर सकें, इसके लिए पुलिस लाइन रोशनाबाद में मतदान केंद्र बनाया गया है। जिन पुलिस कर्मियों के वोट अन्य जिलों में हैं, उनके बैलेट पेपर यहां पहुंच चुके हैं और पुलिसकर्मी उत्साह के साथ रोजाना अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं, जिनके बैलेट पेपर नहीं पहुंच सके हैं। मतदान के लिए पहुंचने पर उन्हें इस बारे में जानकारी मिल रही है। चुनाव आयोग का प्रयास है कि जिन कर्मचारियों के बैलेट पेपर अभी तक नहीं पहुंचे हैं, समय रहते उनके बैलेट पेपर भी मंगवा लिए जाएं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को मतदान अवश्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तराखंड