चर्चा:-(कहीं पे निगाहे , कहीं पे निशाना) निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार मुस्लिम बाहुल्य क्षत्रो में ही क्यों बना रहे चुनाव का फोकस,,,?

चर्चा:-(कहीं पे निगाहे , कहीं पे निशाना) निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार मुस्लिम बाहुल्य क्षत्रो में ही क्यों बना रहे चुनाव का फोकस,,,?

प्रियंका गांधी ने मंच से जहा कांग्रेसियों में भरा जोश , वही भाजपा पर जमकर बोला हमला,,,

मंगलौर के लिबरहेड़ी में बसपा सुप्रीमो ने मीटिंग कर मांगे वोट तो वहीं कलियर मेला ग्राउंड ईद मिलन में स्थानीय मुस्लिम लोगो के न पहुंचने से उमेश कुमार निराश,,,

चर्चा:-(कहीं पे निगाहे , कहीं पे निशाना) निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार मुस्लिम बाहुल्य क्षत्रो में ही क्यों बना रहे चुनाव का फोकस,,,?
रुड़की:
अनवर राणा।
तपतपाती धूप में चुनावी पारा भी आसमान छू रहा है। अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में शीर्ष नेता जनसभा कर माहौल बनाने में जुटे है। शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के लिए जहा प्रियंका गांधी ने रुड़की में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया तो वही बसपा प्रत्याशी मौलाना जमील के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलौर के लिब्बारेहड़ी में जनसभा में हुंकार भरी। सत्ता पक्ष को कोसते हुए प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की गई। प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला, मंहगाई, रोजगार, भ्र्ष्टाचार आदि मुद्दों पर वह खूब दहाड़ी। वही मायावती ने कांग्रेस भाजपा पर हमला बोला और बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने की अपील की।
शनिवार को रुड़की में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। प्रियंका गांधी ने मंच से जहा कांग्रेसियों में जोश भरा तो वही भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा भाजपा सत्ता के लिए धर्म का इस्तेमाल करती है, संवैधानिक एजेंसियों का दुरुपयोग करती है। मंहगाई, बेरोजगारी, भ्र्ष्टाचार, रोजगार आदि मुद्दों पर प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ओल्ड पेंशन स्कीम खत्म कर दी हो वह सत्ता में बैठने लायक नहीं। उन्होंने जनता से कहा कि आज पता कीजिए जिस जिस प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है वहां ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दी गई है। उन्होंने कांग्रेस के न्याय पत्र की बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हर शिक्षक युवा को ₹1 लाख सालाना अप्रेंटिसशिप के लिए देगी, जब तक उसको रोजगार नहीं मिलता है, हर गरीब परिवार की महिला को ₹1 लाख सालाना घर चलाने के लिए दिया जाएगा, प्रियंका ने कहा की इन योजनाओं को जानिए क्योंकि इन्हीं से आपका भविष्य जुड़ा है। उन्होंने जनता से कहा जो आप देख रहे हैं वह सच्चाई नहीं है अपनी असलियत को समझिए और जो नेता आपके सामने है धर्म की बातें करते हैं वह धर्म के नाम पर सत्ता का मोह रखते है। उनको आपने परख लिया आपने देख लिया है। ऐसी तानाशाही सरकार नहीं चलनी चाहिए, युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए इस बार एक ऐसी सरकार बननी चाहिए जो आपको सर्वप्रथम रखे, जिसके लिए सर्वोपरि आप है, जिसके लिए सर्वोपरि आपके मुद्दे है, आपकी महंगाई कम करना आपको रोजगार दिलवाना शिक्षा, स्वास्थ्य की समुचित सुविधा हो ताकि आप गर्व से कह सकें हैं कि मैंने यह सरकार चुनी यह मेरी सरकार है। प्रियंका गांधी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की याद दिलाते हुए कहा कि भेजा सरकार महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के खौखले दावे करती है। लेकिन अब जनता समझ चुकी है, और आने वाले दिनों में इसका करारा जवाब देगी। इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने परिवार वाद पर बोलते हुए कहा कि जो पीढ़ी दर पीढ़ी सेवा करता है उसे परिवार वाद नही सेवा’वाद कहते है। जो परिवारवाद की बात करते है वो बताए मेरे परिवार ने पिछले 30 सालों में कौनसा सदस्य सत्ता में रहा। सभा मे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति, कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत, पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन समेत अन्य नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया।
—————————————
खचाखच भरा रहा पंडाल…..
प्रियंका गांधी की रुड़की जनसभा में जनसैलाब उमड़ा, पंडाल लोगो से खचाखच भरा रहा, करीब एक घण्टे प्रियंका गांधी ने मंच संभाला और बेबाक अंदाज में भाषण दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कांग्रेसी नेताओं ने खूब मेहनत की जिसका नतीजा देखकर प्रियंका गांधी गदगद नजर आई।
—————————————-
शनिवार को मंगलौर में लिब्बरहेड़ी चीनी मिल के समीप बसपा सुप्रीमो मायावती भी पार्टी प्रत्याशी मौलाना जमील अहमद के लिए वोट की अपील की। बसपा सुप्रीमो मायावती मंच पर पहुंचीं तो करीब 10 मिनट तक स्टेज से मायावती जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड से लड़ने वाले बसपा प्रत्याशियों के समर्थन के लिए वह आई है। किसी भी अन्य पार्टी के साथ मिलकर नहीं अकेले ही चुनाव मैदान में बसपा पार्टी उतरी है। अपने अकेले के बूते पार्टी चुनाव लड़ रही हैं। बहुजन समाज पार्टी के उत्तराखंड से पांचों प्रत्याशियों को भारी मतों से जीताना है। कहा कि कार्यकर्ताओं का जोश देखकर भरोसा हो गया है कि इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार भारी मतों से विजयी होंगे।वहीं पिरान कलियर दरगाह क्षेत्र के मेला ग्राउंड में निर्दलीय प्रतियाशी खानपुर से विधायक उमेश कुमार ने ईद मिलन कार्यक्रम के नाम पर मुस्लिमो को लुभाने का जो सपना संजो कर कार्यक्रम किया उसमें स्थानीय जनता ने दूरी बना ली ओर कार्यक्रम के टाइमिंग को अपने लिहाज से बदलकर अपने साथ बाहरी क्षेत्र की जनता लाकर इज्जत बचाई जिससे निर्दलीय प्रतियाशी उमेश कुमार निराश ही नहीं हुवे बल्कि चुनाव में उनकी परेशानी बढ़ती नजर आने लगी है।अगर जनता का उनके प्रति यही व्यवहार रहा तो ऐसी चर्चा जनता में अभी से व्याप्त होने लगी है कि उनकी जमानत तक बचनी मुश्किल ही नही नामुमकिन हो सकती। वहीं उनके द्वारा किये जा रहे मुस्लिम बाहुल्य इलाको में कार्यक्रम से जनता में यह चर्चा भी व्याप्त हो रही है कि उमेश कुमार भाजपा से मिले होने के कारण मुस्लिमो का वोट लेकर कोंग्रेस को अप्रत्यक्ष रूप से नुकसान पहुंचाने के लिये निर्दलीय चुनाव मैदान में है ओर उनका मकसद भाजपा को जीता ना ही है उपरोक्त यह सब चर्चा जनता में व्याप्त हो रही है।

उत्तराखंड