गांधी की हत्यारे को मानने वाले फर्जी राष्ट्रवादी,,,राजेन्द्रचौधरी
आज जिस आजाद और लोकतांत्रिक भारत में हम सांस ले रहे हैं ये उन हमारे स्वतंत्रता के पूर्वजों की देन जिन्होंने कुर्बानियां दी,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
स्वाधीनता संग्राम सेनानी परिवारों का कांग्रेस मुख्य चुनाव कार्यालय मलकपुर चुंगी में स्वागत सत्कार किया गया।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।इस मौके पर स्वाधीनता संग्राम में अपनी प्राणों की आहुति देने वाले परिवारों के सदस्यों मुरली मनोहर , अवधेश पन्त सुरेन्द्र सैनी,राजन कौशिक,श्रीमति किरण कोशिक गोपाल नारसन और संजीव भट्ट आदि का सत्कार किया गया।इस मौके पर महानगर रुड़की कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि आज जिस आजाद और लोकतांत्रिक भारत में हम सांस ले रहे हैं, यह सब हमारे उन पूर्वजों की देन है, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी के आह्वान पर अपने प्राणों की आहुति देकर देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया ।चौधरी ने कहा कि गाँधी जी के हत्यारे को मानने वाले राष्ट्रभक्त नहीं हो सकते हैं और दुर्भाग्य से आज स्वाधीन भारत में वे लोग सत्तासीन हैं, जिन्होंने स्वाधीनता आन्दोलन का समर्थन नहीं किया ।यही लोग अब लोकतंत्र का गला घोट रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एस एस नागियान ने कहा यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है।इस चुनाव में सत्ता में बैठी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।यही हमारे स्वाधीनता वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।पूर्व सांसद राजेन्द्र बाडी ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र और संविधान को समाप्त करके दलितों वंचितों के अधिकारों को छीनना चाहती है।इस मौके पर मेला राम प्रजापति, वीना आनद, हाफिज जमाल, मनोज सैनी, सलीम खान , कलीम खान , मदन पाल भड़ाना, श्रवन गोस्वामी, बिट्टू शर्मा, आशीष चौधरी, यास्मीन खान मकसूद हसन, सौरभ सैनी आदि मौजूद थे समारोह की अध्यक्षता किरण कौशिक ने की।रुड़की; स्वाधीनता संग्राम सेनानी परिवारों का कांग्रेस मुख्य चुनाव कार्यालय मलकपुर चुंगी में स्वागत सत्कार किया गया।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।इस मौके पर स्वाधीनता संग्राम में अपनी प्राणों की आहुति देने वाले परिवारों के सदस्यों मुरली मनोहर , अवधेश पन्त सुरेन्द्र सैनी और संजीव भट्ट का सत्कार किया गया।इस मौके पर महानगर रुड़की कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि आज जिस आजाद और लोकतांत्रिक भारत में हम सांस ले रहे हैं, यह सब हमारे उन पूर्वजों की देन है, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी के आह्वान पर अपने प्राणों की आहुति देकर देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया ।राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि दुर्भाग्य से आज स्वाधीन भारत में वे लोग सत्तासीन हैं, जिन्होंने स्वाधीनता आन्दोलन के दौरान अंग्रेजों को माफिनामें लिखे और उनकी मुखबरी की।उन्होंने कहा कि ये लोग स्वाधीनता आन्दोलन के खिलाफ थे।अगर ये देश भक्त होते तो महात्मा गांधी की हत्या नहीं करते।क्यों नहीं गोडसे ने अन्ग्रेज वायसराय की हत्या की।इनका इतिहास देशद्रोह के शर्मनाक कारनामों से भरा है।राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि देश के बंटवारे के लिए ये जिन्ना के साथ मिल गए।टू नेशन के जिन्ना के विचारों के साथ खड़े थे ये जो आज सत्ता में बैठकर राष्ट्रवादी बने हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एस एस नागियान ने कहा यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है।इस चुनाव में सत्ता में बैठी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।यही हमारे स्वाधीनता वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि गांवों में घर घर जाकर बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश होना चाहिए
दलित पिछड़ों को इनकी असल सच्चाई बताने की आज बहुत जरूरत है।पूर्व सांसद राजेन्द्र बाडी ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र और संविधान को समाप्त करके दलितों वंचितों के अधिकारों को छीनना चाहती है वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलीम खान ने कहा कि पिछ्ले दस सालों में बीजेपी सरकार ने सिर्फ अराजकता फैलाई है, जिस कारण मंहगाई और बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ी है।इस मौके पर मेला राम प्रजापति, वीना आनद, हाफिज जमाल, मनोज सैनी, सलीम खान , कलीम खान , मदन पाल भड़ाना, श्रवन गोस्वामी, बिट्टू शर्मा, आशीष चौधरी, यास्मीन खान मकसूद हसन, सौरभ सैनी अनिल पुन्डीर, जाकिर हुसैन दीपक वर्मा , राजदुलारी शिवा बबिता रानी राधा देवी सुमन धीमान, ममता, सुदेश, ओमवती, निशा, गायत्री, स्वाति, सलोनी, अनामिका शिवा रिषभ दीप आकाश, रिजवान अहमद, नसीम अहमद, हाजी प्यारे खान आदि मौजूद थे समारोह की अध्यक्षता किरण कौशिक ने की।