राजधानी के बसंत विहार क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़,,,

राजधानी के बसंत विहार क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़,,,

राजधानी के बसंत विहार क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़,,,
देहरादून:
राजधानी के बसंत विहार क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ में जुटी देहरादून पुलिस कामयाबी के करीब पहुंच गई है। सहारनपुर से बदमाशों का पीछा करते हुए देहरादून पहुंची पुलिस ने आशारोड़ी के जंगलों में बदमाशों को घेर लिया। बिहारीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर की गई घिराबंदी के दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हो गई। जिससे एक सिपाही और एक संदिग्ध घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस कप्तान अजय सिंह समेत आला अधिकारी मौके पर रवाना हो गए। एक बदमाश फरार बताया जा रहा है। फिलहाल उसकी तलाश में पुलिस की संयुक्त टीमें जंगलों में कांबिंग कर रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि फायरिंग में दो लोग घायल हुए हैं। जिसमें एक पुलिसकर्मी शामिल है। सहारनपुर की बिहारीगढ़ और देहरादून पुलिस का संयुक्त अभियान चल रहा है।
—————–
ये हुई थी घटना
शहर के पॉश इलाके वसंत विहार क्षेत्र में अनुराग चौक स्थित पर्ल हाइट्स अपार्टमेंट में शनिवार दिनदहाड़े हथियारों से लैस तीन बदमाशों ने फल कारोबारी के परिवार को बंधक बना लूटपाट की थी। बदमाश करीब दो घंटे तक कारोबारी के फ्लैट में रहे और परिवारवालों को पीटा था। इसके बाद बदमाशों ने न केवल लाखों के जेवरात और आठ लाख रुपये लूटे, बल्कि कारोबारी के बेटे व उनके छोटे भाई को उन्हीं की कार में अपहरण कर ले गए थे। आरोप है कि अपहृत किए गए बेटे व भाई को छोड़ने के लिए बदमाशों ने उनसे दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और इसके बाद उन्हें दून शहर से करीब 25 किमी दूर देहरादून-सहारनपुर राजमार्ग पर उत्तर प्रदेश के मोहंड में छोड़ दिया था।

उत्तराखंड