नहर किनारे स्थित जंगल में लग रहे भयंकर आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड,,,

नहर किनारे स्थित जंगल में लग रहे भयंकर आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड,,,

नहर किनारे स्थित जंगल में लग रहे भयंकर आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड,,,
रुड़की।
नहर किनारे स्थित जंगल में लग रहे भयंकर आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए आज पर काबू पाने का प्रयास किया। टीम द्वारा आग पर समय रहते काबू पा लिए जाने से अपार्टमेंट में आग लगने से बची जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम का आभार जताया।

गंगIMG_20240422_110348नहर कोतवाली क्षेत्र के महावीर एंक्लेव निकट गायत्री अपार्टमेंट्स के पास नहर किनारे जंगल में झाड़ियां में भयंकर आग लगी थी जो कि तेजी से अपार्टमेंट की और बढ़ रही थी। घटनास्थल पर सड़क मार्ग न होने के कारण दोनों मोटर फायर इंजन को सड़क किनारे खड़ा कर फायर यूनिट कर्मी पैदल ही घटनास्थल पर पहुंचे तथा हरे पेड़ की टहनियों तोड़कर उक्त आग को पीट पाटकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया। कोई जनहानि नहीं हुई उक्त क्षेत्र में जहरीले सांपों का भी बहुतायत होना बताया गया लेकिन फायर यूनिट कर्मियों द्वारा फायर बूट आदि आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के साथ उक्त स्थल पर कार्य किया गया। अपार्टमेंट वासियों ने फायर यूनिट की तत्काल एवं जोखिमपूर्ण कार्यवाही एवं रिस्पांस टाइम की खुले मन से प्रशंसा की। आग बुझाने वालों में लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक विपिन सिंह तोमर, चालक नरेंद्र सिंह तोमर, फायरमैन हरिश्चंद्र राणा, फायरमैन रविन्द्र सिंह, फायरमैन सुरेश कुमार, फायरमैन अजय रावत आदि शामिल रहे।

उत्तराखंड