पड़ोसी के खेत में पानी जाने पर शुरू हुए विवाद में पहले युवक की पिटाई की गई और फिर गोली मारकर कर दी हत्या,,,
रुड़की:
पड़ोसी के खेत में पानी जाने पर शुरू हुए विवाद में पहले युवक की पिटाई की गई और फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार की रात मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुआहेड़ी में सामने आई। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने देर रात को ही एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार और कोतवाल अमरचंद शर्मा के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए उन्हें इंसाफ का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही एसएसपी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश भी पुलिस को दिए।
पुलिस के मुताबिक, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुआंहेड़ी में आसपास के ग्रामीणों के खेत हैं। भारत वीर राठी पुत्र ब्रजवीर राठी निवासी कुआंहेड़ी के के खेत से कुछ पानी रिसकर पड़ोसी के खेत में चला गया। जहां फसल कटाई के बाद गेहूं रखे हुए थे। पानी चले जाने से नुकसान को देखते हुए दोनों के बीच कहासुनी हो गई। उसे समय लोगों ने बीच बचाव कर दिया। लेकिन शाम के समय फिर से विवाद हो गया। आरोप है कि दूसरे पक्ष ने रात के समय पहले तो भारत वीर राठी को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा, इसके बाद गोली मार दी। गंभीर हालत में रुड़की सिविल लाइन अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई। मामूली विवाद में हत्या से सनसनी फैल गई। गोली चलने की सूचना पर मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा और नारसन चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली। देर रात एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने अधीनस्थों के साथ मौके पर जाकर मामले की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया जा रहा है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।