पुलिस कप्तान अजय सिंह ने निर्देश पर जनपद’भर में नशे के खिलाफ बड़े स्तर पर  चलाया जा रहा अभियान,,,

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने निर्देश पर जनपद’भर में नशे के खिलाफ बड़े स्तर पर चलाया जा रहा अभियान,,,

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने निर्देश पर जनपद’भर में नशे के खिलाफ बड़े स्तर पर चलाया जा रहा अभियान,,,
देहरादून:
दून पुलिस का नशे के खिलाफ प्रहार लगातार जारी है। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने निर्देश पर जनपद’भर में नशे के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत दून पुलिस नशा तस्करों को चुन-चुनकर सलाखों के पीछे धकेल रही है। इसी कड़ी में कोतवाली विकासनगर पुलिस ने एक नशा तस्कर को नशीली दवाइयों की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। वही थाना सहसपुर पुलिस ने भी चरस के साथ दो तस्करों को धर’दबोचा है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सार्थक करने के लिए सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हुए है। कोतवाली विकासनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो को रोका, तलाशी लेने पर उसमे नशीली दवाइयों की खेप बरामद हुई। चालक शाह आलम पुत्र उमर निवासी रक्षा बिहार अधोइवाला रायपुर देहरादून को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद नशीली दवाइयों में 105 नशीले इंजेक्शन, 720 नशीले कैप्सूल व 410 नशीली टेबलेट शामिल है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार तस्कर आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट व अन्य संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज है। इसके साथ ही थाना सहसपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुरानी सेल टैक्स चुंगी तिमली के पास से 850 ग्राम अवैध चरस के साथ दो तस्कर जीशान पुत्र रमजान व शगीर पुत्र असगर निवासीगण सहसपुर को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

उत्तराखंड