हंस फाउंडेशन के बैनर पर भावी चेयरमैन प्रतियासी नाजिम त्यागी बने गरीबो के लिये आंख की रोशनी,,,
असहाय व गरीबो को डॉक्टरों ने नेत्र चेक कर दवाई के साथ दी तीसरी आंख,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
उत्तराखण्ड प्रदेश में लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब नगर निकाय के चुनाव होने है जिनका कार्यकाल पूरा होने पर छह महीने से प्रशासकों को कार्यभार सौंपा हुआ है। अब फिलहाल हाइकोर्ट के संज्ञान पर छह माह की अवधि में चुनाव कराने का अस्वासन शासन ने कोर्ट को भी दिया बताया जा रहा है। नगर निकाय चुनाव की आहट से समाजसेवी व पूर्व जनप्रतिनिधियों सहित सभी नए व पुराने लोगो ने अपनी किस्मत नगर निकाय चुनाव में आजमाने के लिये जनता की भलाई में कदम उठाकर लोगो का दिल जीतने का काम शुरू कर दिया है। आज कलियर में पूर्व कनिष्क ब्लॉक प्रमुख /नगर पंचायत सभासद नाजिम त्यागी के कर कमलों द्वारा अपने आवास पर क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों की समस्या को देखते हुवे हंस फाउंडेशन के बैनर तले डॉक्टरों की टीम बुला कर नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सेकड़ो लोगो ने भाग लेकर स्वस्थ्य लाभ लिया और अपनी नेत्र चेक कराई है। डॉक्टरों के द्वारा 138 लोगो को चश्मे व दवाई निःशुल्क दी गयी ओर जिन लोगो की आंख का ऑपरेशन होना था उनको ऑपरेशन के लिये हंस अस्पताल में भिजवाकर फिरी ऑपरेशन सुविधा भी दी गयी है।क्षेत्र की जनता भी समाजसेवी नाजिम त्यागी का आभार प्रकट कर उनकी इस कदम के लिये प्रशंसा कर रही है।