पूरे देश में एक जुलाई से लागू होने जा रहे तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) को लेकर पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग शुरू ,,,

पूरे देश में एक जुलाई से लागू होने जा रहे तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) को लेकर पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग शुरू ,,,

पूरे देश में एक जुलाई से लागू होने जा रहे तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) को लेकर पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग शुरू ,,,
हरिद्वार:
पूरे देश में एक जुलाई से लागू होने जा रहे तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) को लेकर पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। हरिद्वार जिले में पहले बैच का पांच दिवसीय प्रशिक्षण 40वीं वाहिनी पीएसी के सभागार में मंगलवार से शुरू हुआ। चार मई तक चलने वाले प्रशिक्षण में जनपद में तैनात पीपीएस अधिकारियों से लेकर कांस्टेबल तक के कुल 138 व जीआरपी में तैनात कुल 12 अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशिक्षत किया जा रहा है। हरिद्वार में यह प्रशिक्षण तीन से चार चरणों में दिया जाएगा।
—————-
अंग्रेजी शासन काल से चल रहा था कानून
अंग्रेजी शासन काल से अब तक पुलिस थानों में आईपीसी के तहत मुकदमे दर्ज किए जाते हैं और कोर्ट में सीआरपीसी के तहत विधिक प्रक्रिया चलती है। लेकिन सरकार ने इन दो कानून की जगह तीन नए आपराधिक कानून बनाए हैं। देश भर में एक जुलाई से नए कानून के तहत नई धाराओं में मुकदमें दर्ज होंगे। अभी तक हत्या के मामले में 302, जानलेवा हमले में 307, धोखाधड़ी में 420 और दुष्कर्म के मामलों में 376 जैसी धाराओं से आमजन भी वाकिफ थे। लेकिन अब इन अपराधों सहित सभी मामलों की धाराएं बदल जाएंगी। वक्त की जरूरत के अनुसार कुछ पुरानी धाराओं को खत्म किया गया हे, जबकि कुछ नई धाराएं जोड़ी गई हैं। उसी अनुसार उनकी सजा, जुर्माना आदि भी तय किया गया है।
—————–
तीन से चार चरणों में होगी ट्रेनिंग
प्रशिक्षण कार्यक्रम में 40वीं वाहिनी पीएसी पहुंचे जिला जज सिकन्द कुमार त्यागी, एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, कमांडेंट 40 पीएसी प्रदीप कुमार राय व एसपी जीआरपी सरिता डोबाल ने दीप प्रज्वलित कर औपचारिक शुभारंभ किया। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में छह सदस्यीय मास्टर ट्रेनर्स व चुनिंदा कॉलेजों से आए प्रोफेसरों ने प्रशिक्षुओं को नए कानून के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। जिससे हर पुलिसकर्मी नए कानून से शिक्षित होने के बाद बिना किसी शंका के नए कानूनों का क्रियान्वयन कर पाए। जनपद में तीन से चार चरणों में यह प्रशिक्षण ऑफलाइन दिया जा रहा है। जिसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों को यह प्रशिक्षण ऑनलाइन दिया जाएगा। मास्टर ट्रेनर पीओ अरुण गौड़, कोर यूनिवर्सिटी रुड़की के लॉ डीन जागेश्वर नाथ सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, देहरादून के असिस्टेंट प्रोफेसर अंकित पुरोहित और आदित्य के अलावा इंस्पेक्टर बृजमोहन पंत, सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह, रावत, सब इंस्पेक्टर ललिता तोमर, सब इंस्पेक्टर गीता चौधरी, सब इंस्पेक्टर कृष्ण चन्द सती ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर स्वतन्त्र कुमार, पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध व यातायात मनोज गैरोला, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर जितेन्द्र मेहरा, अपर पुलिस अधीक्षक संचार विपिन कुमार, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर शांतनु पराशर, क्षेत्राधिकारी रुड़की नरेन्द्र पंत, क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।
—————
हरिद्वार जिले के प्रशिक्षु पुलिसकर्मी
1. अपर पुलिस अधीक्षक- 02
2. पुलिस उपाधीक्षक- 02
3. इंसपेक्टर- 05
4. उप निरीक्षक- 50
5. अपर उप निरीक्षक- 36
6. हैड कांस्टेबल- 43
—————–
जीआरपी के प्रशिक्षु पुलिसकर्मी
1. पुलिस अधीक्षक- 01
2. पुलिस उपाधीक्षक- 01
3. इंस्पेक्टर- 01
4. उप निरीक्षक- 03
5. अपर उप निरीक्षक- 05
6. हैड कांस्टेबल- 01

उत्तराखंड