कामगार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार ने कहा है कि बेटियां आज देश के हर क्षेत्र हर मैदान में दे रही अपना महत्वपूर्ण योगदान,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
उत्तराखंड किसान कामगार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार ने कहा है कि बेटियां आज देश के हर क्षेत्र हर मैदान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है,जिस तरह से आजादी के आंदोलन में झांसी की रानी,कस्तूरबाबाई,सरोजिनी नायडू आदि महिलाओं ने अपना योगदान पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर दिया,वहीं आज हमारी बेटियां भी चाहे कोई क्षेत्र हो,जमीन से लेकर आसमान तक प्रत्येक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।चौधरी सुभाष नंबरदार ने रामपुर में पत्रकार इमरान देशभक्त की बेटी सुमय्या द्वारा इंटर मीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर बधाई देते हुए कहा की रामपुर की इस बेटी ने शिक्षा के क्षेत्र में जो नाम कमाया है,उससे केवल ग्राम वासियों का नहीं,बल्कि गुरुजनों तथा माता-पिता का गौरव बढ़ा भी है।इन बेटियों का सम्मान करना हम सब का कर्तव्य है,ताकि राष्ट्र निर्माण में इनका और अधिक योगदान मिल सके।