अवैध संबंध के मामले में आरोपी से बदला लेने के लिए महिला के भाई ने घिनौनी साजिश रच डाली। उसने अपनी दूसरी बहन की बेटी को न सिर्फ आरोपी के सामने परोस दिया, बल्कि उसकी वीडियो बनाकर की वायरल,,,
हरिद्वार/रुड़की:
अवैध संबंध के मामले में आरोपी से बदला लेने के लिए महिला के भाई ने घिनौनी साजिश रच डाली। उसने अपनी दूसरी बहन की बेटी को न सिर्फ आरोपी के सामने परोस दिया, बल्कि उसकी वीडियो बनाकर वायरल भी कर दी। मामला नाबालिग के साथ दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने से जुड़ा होने के चलते पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने से गंभीरता से लिया और एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने छानबीन करते हुए इस पूरी साजिश का भंडाफोड़ कर दिया। दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि वीडियो बनाने वाले पीड़िता के मामा समेत वीडियो वायरल करने वाले अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने रोशनाबाद जिला पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का पर्दाफाश किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली गंग्रहर क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया था कि उसका साला अक्सर उसकी नाबालिक बेटी को अक्सर अपने घर लाता-ले जाता था। कुछ समय पूर्व एक वीडियो वायरल होने पर उसे जानकारी मिली कि उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया गया है। पुलिस ने आरोपी व उसके मामा समेत अन्य के खिलाफ पोक्सो और दुष्कर्म के धारा में मुकदमा दर्ज किया। करीब 12 वर्षीय बच्ची से जुड़ा बेहद संवेदनशील मामला होने के दृष्टिगत एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिस पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत ने खुद मामले की मॉनिटरिंग करते हुए टीमें गठित की। गंग नहर कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने दिन-रात आरोपियों की तलाश करते हुए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया साथ ही हर छोटी-बड़ी सूचना का आपस में आदान-प्रदान किया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पीड़िता से दुष्कर्म के आरोपी मुर्सलीन उर्फ काला को पनियाला रोड़ रुड़की से दबोच लिया।
————–
तफ्तीश में यह निकली कहानी
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि वायरल वीडियो साजिश के तहत पीड़िता के सगे मामा ने बनाया था। दरअसल, उसकी दूसरी बहन के साथ आरोपी मुर्सलीन उर्फ काला के अवैध संबंध थे। मुर्सलीन से बदला लेने के लिए आरोपी अपनी दूसरी बहन की नाबालिग बेटी को उसके पास लेकर गया। मुर्सलीन के दुष्कर्म करने पर आरोपी मामा ने उसकी वीडियो बना दी और वायरल कर दी। एसएसपी ने बताया कि आरोपी की दो शादियां हो चुकी हैं और उसके नाती पोते हैं। जिनकी उम्र पीड़िता से ज्यादा है। बताया कि वीडियो जिन जिन लोगों ने वायरल की है, उनकी भी तलाश की जा रही है।
————-
पुलिस टीम….
1- प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार
2- उ0नि0 विपिन कुमार
3- म0उ0न0 करूणा रौंकली
4- हे0का0 सन्दीप कुमार
5- का0 लाल सिंह
6- कांस्टेबल पूजा रावत