ओवैसी केवल मुस्लिमों के ही नहीं तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हिंदुओं के भी सर्व मान्य नेता,,,डॉक्टर नैयर काजमी
रुड़की।
अनवर राणा।
हैदराबाद संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के चुनाव प्रचार से लौटे पार्टी के उत्तराखंड सुबे के प्रदेश अध्यक्ष डॉ०नैयर काजमी ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी पिछले चुनाव के मुकाबले अधिक वोटों से जीतेंगे।डॉ०नैयर काज़मी ने चार दिन तक हैदराबाद के मसब टैंक,फजल गंज,नामपल्ली,यसुफेन, फरहत नगर आदि क्षेत्रों में ओवैसी के लिए जन सभाओं को सम्बोधित किया।सबसे ज्यादा हैदराबाद के कारवां असेम्बली इलाके और खिलवत इलाके में उन्होंने जन सभाएं की।डा०काजमी ने कहा कि केवल मुसलमान ही नहीं,बल्कि हैदराबाद के हिन्दू भाई भी भारी संख्या में उन्हें वोट करते हैं।इस बार इनकी पार्टी से हैदराबाद नगर महापालिका में चौदह हिन्दू कॉरपोरेटर पूरी शिद्दत से ओवैसी साहब का प्रचार प्रसार कर रहे हैं और उनका दावा है कि इस बार चार लाख से अधिक वोटों से ओवैसी जीत दर्ज करेंगे।डॉ०नैयर काजमी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों के लोगों ने बैरिस्टर औवेसी की छवि केवल मुस्लिम नेता बताकर हिंदू विरोधी बना दी है,जबकि तेलंगाना और आन्ध्र प्रदेश में जाकर देखा जाए तो उनकी बेदाग और ईमानदार छवि के कारण भारी संख्या में वहाँ के हिन्दू भाई भी उनकी पार्टी से जुडे ही नहीं हैं,अपितु उनपर जान भी निछावर करने को तत्पर रहते हैं।