होटल में युवक-युवतियों के एक ही कमरे में मिलने की सूचना पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने होटल संचालक व भाजपा नेता पर होटल में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए जमकर किया हंगामा,,,
रुड़की।
मंगलौर रोड स्थित एक होटल में युवक-युवतियों के एक ही कमरे में मिलने की सूचना पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने होटल संचालक व भाजपा नेता पर होटल में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने होटल में मौजूद एक युवक व युवती को मौके पर पकड़ कर कोतवाली ले आई,वहीं भीम आर्मी संगठन के छात्र परिषद अध्यक्ष अब्दुल बासित ने पुलिस को सूचना दी,कि इस होटल में गलत आईडी पर युवक और युवतियों को कमरा उपलब्ध कराया जाता है।उन्होंने आरोप लगा कि पुलिस के आने से पहले ही होटल के मैनेजर ने कई अन्य युवक-युवतियों को यहां से भगा दिया,जबकि मौके पर एक युवक और युवती ही मिली,जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी कोतवाली पहुंच गए,जहां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने भीड को किसी तरह से कोतवाली से समझा बुझाकर बाहर किया तथा युवक एवं युवती दोनों को बालिक बताते हुए कहा कि यह दोनों अपनी मर्जी से आए थे।बाद में दोनों के परिजन कोतवाली बुलाया गया तथा पुलिस ने दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया और भविष्य में ऐसा नहीं करने की सलाह देते हुए परिजनों से उनपर नजर रखने को कहा।