रेलवे स्टेशन के बाहर झगड़ा कर रही 10 महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर शांति भंग में किया चालान,,,

रेलवे स्टेशन के बाहर झगड़ा कर रही 10 महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर शांति भंग में किया चालान,,,

रेलवे स्टेशन के बाहर झगड़ा कर रही 10 महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर शांति भंग में किया चालान,,,
हरिद्वार:
रेलवे स्टेशन के बाहर झगड़ा कर रही 10 महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान किया है। ये महिलाएं यात्रियों से पैसे मांगने व गलत कामो में संलिप्त है। सभी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
हरिद्वार नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया पुलिस को सूचना मिली कि कुछ महिलाएं रेलवे स्टेशन के बाहर झगड़ा कर रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने पुलिस की एक नया मानी बल्कि फसाद करने पर उतारू हो गई। शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने मौके से 10 महिलाओं को हिरासत में ले लिया और कोतवाली लजे आई। पूछताछ करने पर पता चला कि महिलाएं यात्रियों से पैसे मांगने का काम करती है और गलत कामो में भी लिप्त है। सभी महिलाओं का शांति भंग में चालान करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
—————————————-
आरोपी महिलाएं प्रथम पक्ष……
1:- निर्मला देवी पत्नी विनोद कुमार निवासी-पीठ पुलिया जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार उम्र-32 वर्ष,
2:- तबसुम पत्नी शकील निवासी-झण्डा चौक जमालपुर थाना कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
3:- संध्या पत्नी जगदीश निवासी- सराय ज्वालापुर हरिद्वार उम्र-30 वर्ष,
4:- चांदनी पत्नी सचिन निवासी- कटेरा बाजार ज्वालापुर हरिद्वार उम्र-24वर्ष,
5:- कोमल पुत्री प्रेम निवासी-लाल मन्दिर ज्वालापुर हरिद्वार उम्र-22 वर्ष पार्टी द्वितीय……
1:- सुमन पत्नी देव सिंह निवासी- पाल मार्केट रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार उम्र 34 वर्ष
2:- गीता पत्नी रमेश निवासी- सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश उम्र-37 वर्ष,
3:- अनिता देवा पत्नी पाचू सिंह निवासी-झण्डा चौक जमालपुर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार उम्र-39 वर्ष
4:- बाजू पत्नी मनीष निवासी- किशनगंज जिला किशनगंज बिहार उम्र-20 वर्ष
5:- जिया पत्नी गौरभ कुमार निवासी- रादरबार फेस -02 हाउस न0 1970 चण्डीगढ
—————————————-
पुलिस टीम….
उ0नि0 अनीता शर्मा
म0का0 राजरानी
म0हो0गा जोगेन्द्र कौर
म0हो0गा गीता
म0हो0गा गुडडी

उत्तराखंड