ज्वालापुर में तीर्थ पुरोहित परिवार की बुजुर्ग महिला की हत्या की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य पुलिस के आये सामने ,,,
हरिद्वार:
ज्वालापुर में तीर्थ पुरोहित परिवार की बुजुर्ग महिला की हत्या की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य पुलिस के सामने आए। दादी की हत्या की साजिश में गिरफ्तार हुई युवती घर से लाखों रुपए चोरी कर अपने प्रेमी अनुराग शर्मा को दे चुकी थी। अनुराग चोरी के पैसों से जमकर ऐश कर रहा था। लेकिन प्रेमिका के हत्या में फंसने पर उसने हाथ खड़े कर दिए। जबकि पुलिस का दावा है कि युवती ने अपनी दादी के कत्ले का पूरा तानाबाना उसी की चाहत में बुना। दूसरी तरफ पुलिस की पूछताछ में अनुराग ने दावा किया कि उसे प्रेमिका और उदित झा की प्लानिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। हालांकि यह बात पुलिस के गले नहीं उतर रही है कि युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के दोस्त के साथ मिलकर तो कत्ल की पूरी प्लानिंग तैयार की और इसका जिक्र अपने बॉयफ्रेंड से ना किया हो। इसीलिए पुलिस अब अनुराग शर्मा की भूमिका को लेकर बारीकी से पड़ताल करने में जुट गई है।
ज्वालापुर पुलिस और एसओजी ने मिलकर 48 घंटे के भीतर बुजुर्ग महिला के दिनदहाड़े निर्मम हत्या का खुलासा कर दिखाया। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि युवती का ज्वालापुर निवासी अनुराग से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती अपने घर से अभी तक लाखों रुपये चोरी कर अनुराग को दे चुकी थी। यही वजह है कि एक दुकान पर 15 हजार रुपये महीने की नौकरी करने वाले अनुराग के पास महंगे आईफोन से लेकर ब्रांडेड कपड़े, जूतों की कमी नहीं थी। कुल मिलाकर अनुराग काफी समय से युवती के माध्यम से ऐश कर रहा था। इधर, लगातार घर से पैसे चोरी होने पर बुजुर्ग अर्चना परेशान थी। उन्हें शक हो गया था कि पोती ही घर से पैसे चोरी कर रही है। इसलिए वह सतर्क हो गई थी
—————
पूर्व विधायक के होटल में होती थी पार्टियां……
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि जिस वीडियो के आधार पर युवती ने उदित झा को ब्लैकमेल करते हुए अपनी दादी के कत्ल के लिए तैयार किया, वह एक पूर्व विधायक के होटल में बनाया गया था। दरअसल, दोनों प्रेमी जोड़ों का पूर्व विधायक के होटल में आना जाना लगा रहता था। हत्याकांड में गिरफ्तार हुए मुख्य आरोपी उदित झा ने पुलिस की पूछताछ में यह भी बताया कि वह और उसकी प्रेमिका और आरोपी युवती व उसका प्रेमी चारों आपस में दोस्त थे। युवती और अनुराग ने ही होटल में उसकी और प्रेमिका की फोटो वीडियो बनाई थी। सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर ने बताया कि चारों युवक-युवतियों की आपस में चैटिंग, वॉयस रिकॉर्डिंग आदि की पूरी पड़ताल की जा रही है। हत्याकांड में अनुराग सहित अन्य किसी की भी संलिप्तता सामने आती है तो उसकी गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।