मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों के समीप गहरी खाई में मिला शव मधुबनी बिहार की महिला पूजा का निकला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हुई हत्या का खुलासा,,,

मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों के समीप गहरी खाई में मिला शव मधुबनी बिहार की महिला पूजा का निकला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हुई हत्या का खुलासा,,,

मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों के समीप गहरी खाई में मिला शव मधुबनी बिहार की महिला पूजा का निकला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हुई हत्या का खुलासा,,,
हरिद्वार:
मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों के समीप गहरी खाई में मिला शव मधुबनी बिहार की महिला पूजा का था। शिनाख्त होने के साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी। युवती को न्याय दिलाने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने खुद ही वादी बनकर मुकदमा दर्ज है कराया है। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम अब युवती के कातिल की तलाश में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक 16 मई को मनसा देवी मंदिर के पास एक महिला का शव मिलने की सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्येंद्र बुटोला मौके पर पहुंचे थे। मनसा देवी पैदल मार्ग से लगभग 100 मीटर आगे हिल बाई पास की तरफ महिला का शव लगभग 20 से 30 मीटर नीचे खाई में मिला था। पुलिस कर्मियों और आमजन ने मिलकर शव को बाहर निकाला था। उसके हाथ पैर मूंह पर खंरोच व नाक पर खून लगा था। जिससे प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा था कि उसकी हत्या हुई है। काफी प्रयास के बाद भी पहचान न होने पर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया था। छानबीन के दौरान एक मोबाइल नंबर का पता चलने पर पुलिस ने उससे संपर्क किया और युवती की फोटो व्हाट्सएप पर भेजी। बात करने वाले शख्स ने अपना नाम मोनू कुमार बताया और बताया कि महिला उसकी पत्नी थी। जिसका नाम पूजा पुत्री विजय मिश्रा निवासी धनसिया मधुबनी विहार है। युवक ने बताया कि वह दो साल पहले भाग गयी थी। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया पूजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने के कारण मौत की बात सामने आई। महिला के शरीर पर चोटे लगी हुई थी। मृतका के सिर ,आंख ,नाक से खून निकला था। दाहिने हाथ पर पुरानी चोट के निशान थे पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिस्थितिजनक साक्ष्य के आधार पर उप निरीक्षक निशा सिंह की ओर से अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी हत्या करने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है।

उत्तराखंड