कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया रपटें का निरीक्षण:  पुल का निर्माण न होने को लेकर सरकार पर उठाए सवाल,,,कांग्रेस महानगर राजेन्द्र चौधरी

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया रपटें का निरीक्षण: पुल का निर्माण न होने को लेकर सरकार पर उठाए सवाल,,,कांग्रेस महानगर राजेन्द्र चौधरी

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया रपटें का निरीक्षण:

पुल का निर्माण न होने को लेकर सरकार पर उठाए सवाल,,,कांग्रेस महानगर राजेन्द्र चौधरी
रुड़की।
रुड़की जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने बुधवार को सोलानी नदी पर पहुंचकर रपटें का निरीक्षण किया! इस दौरान उन्होंने पुल न बनाए जाने को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए और जल्द पुल के निर्माण की मांग! चेतावनी दी कि अगर जल्द पुल का निर्माण नहीं होता है तो फिर कांग्रेस सड़क पर उतरकर इसके विरोध में प्रदर्शन करेगी! इसे लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से भी गुरुवार को वार्ता की जाएगी! उन्होने कहा कि बरसात होने पर यह पुल बह जाएगा तो मात्र एक माह के लिए ही पुल काम करेगा उन्होने कहा कि जब एक साल से पुराना पुल भारी वाहनों के लिए बंद था तो तभी वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नहीं की गई थी।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि पिछले एक साल से सोलानी नदी पर बना पुल जर्जर होने के कारण बंद है! रुड़की को दिल्ली और हरिद्वार से जोड़ने वाला यह पुल बंद होने से शहर की दो लाख आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही है! हरिद्वार की बस पकड़ने के लिए लोगों को ढंडेरा और दूसरी जगह पहुंचना पड़ रहा है तथा हरिद्वार जाने वाले तीर्थ यात्री भी परेशानी झेल रहे हैं जो कि निंदनीय है।उन्होंने कहा कि हरिद्वार रोड़ पर कई स्कूल भी है, जिससे बच्चों और उनके अभिभावकों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है! कहा कि आवाजाही को लेकर वैकल्पिक तौर पर बनाया जा रहा रपटा जून की पहली बारिश भी नहीं झेल पाएगा! कहा कि केंद्र में पिछले दस साल और राज्य में पिछले सात साल से भाजपा की सरकार है, लेकिन डबल इंजन की सरकार में जनता की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं है! सरकार सड़कों का जाल बिछाने का दावा करती है, लेकिन सरकार केवल कमाई करने वाली सड़कें बना रही है! सम्पर्क मार्गों और गांव, शहर की सड़कें जर्जर है, जिन पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है, क्योंकि इनसे सरकार की कमाई नहीं होती है! उन्होंने हरिद्वार रोड़ पर कई स्कूल होने की बात कहते हुए बच्चों और उनके अभिभावकों की सुरक्षा को लेकर रपटें वाली सड़क पर डिवाइडर बनाए जाने की भी मांग की! साथ ही कहा कि अगर आचार संहिता हटने के बाद राज्य सरकार पुल निर्माण को लेकर स्वीकृति और पैसा जारी नहीं करती है तो महानगर कांग्रेस उपवास रख धरना प्रदर्शन करेगी।जनता की समस्या की किसी भी तरह से अनदेखी सहन नहीं की जाएगी! इसे लेकर सुबह को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से भी मिलकर वार्ता की जाएगी! इस अवसर पर प्रदेश महासचिव पंकज सैनी, सेवादल जिलाध्यक्ष सुशील कश्यप, जिला महामंत्री मुस्तकीम अहमद, लवी त्यागी, नूर आलम, यूथ नेता प्रवेज अहमद, जितेन्द्र कहलों, अब्दुल समद आदि मौजूद रहे!

उत्तराखंड