दून पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार,,,

दून पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार,,,

दून पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार,,,
देहरादून:
दून पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। दरअसल थाना प्रेमनगर में गौरव शर्मा पुत्र संदेश शर्मा निवासी विंग नम्बर 7 देहरादून ने तहरीर देकर बताया कि ग्राम मझोन स्थित ला एक्वा रिसोर्ट में वह अपने दोस्तो के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने गया था, इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उनपर धारदार हथियार और लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमे उन्हें काफी चोटे आई। तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसपर तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगें सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और घटना में शामिल आरोपियों को चिन्हित करते हुए दो आरोपी सुमित सोलंकी पुत्र वीरेंद्र सोलंकी व आकाश उर्फ अक्की पुत्र सुरेश सिंह निवासीगण थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
—————————————
वही दूसरी ओर थाना राजपुर पुलिस को कृषाली चौक पर दो गुटों में मारपीट होने और हवाई फायरिंग की सूचना मिली थी, सूचना पर थानाध्यक्ष राजपुर पीड़ी भट्ट मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचे, पुलिस को देख मौके पर लगी भीड़ तीतर बितर हो गई। मौके से पुलिस ने सात मोटरसाइकिल व दो कार को कब्जे में लिया। सार्वजनिक स्थान पर दो गुटों में हुई मारपीट व फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश थानाध्यक्ष को दिए। जिसपर आईटी पार्क चौकी प्रभारी शोएब अली की तहरीर पर थाना राजपुर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांचपड़ताल शुरू की गई। अलग-अलग पुलिस टीमों को काम पर लगाया गया, पुलिस टीम ने बरामद गाड़ियों के संबंध में जानकारी की तो ता चला कि गाड़ियों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाई गई है जिसके बाद गाड़ियों के इंजन व चेचिस नम्बरों से वाहन स्वामियों के बारे में जानकारी की गई, साथ ही घटनास्थल और आसपास लगे सैकडों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। इसके साथ ही करीब 8 सौ लोगों से पूछताछ व मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया, जिसके फलस्वरूप दो आरोपी देव गुज्जर को मुजफ्फरनगर व उधम सिंह को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनो आरोपी मुजफ्फरनगर के निवासी है। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि घटना के मुख्य आरोपी हर्षित गुज्जर ने उन्हें अपने किराए के कमरे आईटी पार्क पर तमंचे के साथ बुलाया था। दरअसल हर्षित गुज्जर का कुछ दिन पूर्व संगम नाम के युवक व उसके साथियों के साथ सिद्धार्थ लॉ कॉलेज के गेट पर झगड़ा हो गया था, जिसका बदला लेने किए हर्षित ने अपने साथियों को इकठ्ठा किया था। दोनो गुटों के लोग कृषाली चौक पर पहुँचे जहा दोनो पक्षो में विवाद हुआ हर्षित के साथ आए लोगो ने सामने वाले पक्ष को डराने के लिए हवाई फायर किए लेकिन तभी पुलिस मौके पर आगई जिसके बाद वह सब वहां से भाग निकले। पुलिस ने दोनो आरोपियों के कब्जे से 1 तमंचा और 1 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है, जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया। पुलिस टीम में राजपुर थानाध्यक्ष पीड़ी भट्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुमेर सिंह, आईटी पार्क चौकी प्रभारी शोएब अली, कुठाल गेट चौकी प्रभारी संदीप कुमार, कांस्टेबल विशाल, मोहित शर्मा, अमित भट्ट, हेडकांस्टेबल चालक महावीर सिंह व एसओजी कांस्टेबल किरण शामिल रहे।

उत्तराखंड