ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित रजिस्ट्रेशन चेकिंग सेंटर पर वाहनों की चेकिंग के दौरान झारखंड व अलग-अलग स्थानों से आए यात्रियों के 6 सदस्यीय दल के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चेक करने पर फर्जी पाए गए,,,

ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित रजिस्ट्रेशन चेकिंग सेंटर पर वाहनों की चेकिंग के दौरान झारखंड व अलग-अलग स्थानों से आए यात्रियों के 6 सदस्यीय दल के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चेक करने पर फर्जी पाए गए,,,

ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित रजिस्ट्रेशन चेकिंग सेंटर पर वाहनों की चेकिंग के दौरान झारखंड व अलग-अलग स्थानों से आए यात्रियों के 6 सदस्यीय दल के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चेक करने पर फर्जी पाए गए,,,
ऋषिकेश:
चारधाम यात्रा के लिए देशभर से यात्री उत्तराखंड पहुँच रहे है। ऐसे में यात्रा करने वाले यात्रियों को रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही चारधाम यात्रा पर भेजा जा रहा है। बाहरी यात्रियों के रजिस्ट्रेशन चेक करने के लिए “रजिस्ट्रेशन चेकिंग सेंटर” स्थापित किए गए है, जहा रजिस्ट्रेशन चेक करने के बाद ही यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया जा रहा है। इसी कड़ी में ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित रजिस्ट्रेशन चेकिंग सेंटर पर वाहनों की चेकिंग के दौरान झारखंड व अलग-अलग स्थानों से आए यात्रियों के 6 सदस्यीय दल के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चेक करने पर फर्जी पाए गए। जिसमे तारीखों में कूटरचना कर उन्हें बदला गया था। पूछताछ करने पर दल के साथ आई प्रिया कुमारी सिंह निवासी मल्टी लक्सेरिया सिटी बोकारो झारखंड ने बताया कि उन्होंने अपने 6 सदस्य दल का एक धाम के लिए नोयडा स्थित Explore Raahein Travel एजेंसी के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसके एवज में ट्रैवल एजेंसी को उन्होंने 65 हजार का भुगतान भी किया था। ट्रैवल एजेंसी में कार्यरत मोहित रोहिला व अंत लोगों ने एक धाम दर्शन के लिए 22 मई से 25 मई के बीच रजिस्ट्रेशन करवाने की बात बताते हुए 21 मई की रात दिल्ली से वाहन के माध्यम से ऋषिकेश भिजवाया था, साथ ही मोहित रोहिला ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कॉपी व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराई थी, जो चेकिंग सेंटर पर फर्जी पाई गई। इस संबंध में प्रिया कुमारी ने थाना ऋषिकेश में ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया। चारधाम यात्रा के दौरान रजिस्ट्रेशन के फर्जीवाड़ा को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर तत्काल एक पुलिस टीम का गठन कर दिल्ली के लिए रवाना किया गया। इसके साथ ही यात्रा के लिए आए यात्रियों के लिए प्रशासन के सहयोग से व्यवस्था की गई, पुलिस और प्रशासन से मिले सहयोग पर यात्रियों ने पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए आभार जताया।

उत्तराखंड